Advertisement
प्रभात खबर से बातचीत में स्कूल प्रबंधकों ने कहा- अभिभावक साथ दें, तो चलायेंगे बस
जमशेदपुर : जिला प्रशासन एक्शन में है. छुट्टी के वक्त उन अॉटो और वैन को पकड़ा जा रहा है, जो असुरक्षित तरीके से बच्चों को ढो रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान का समर्थन भी किया जा रहा है.लेकिन मुद्दा यह है कि आखिर जब उपायुक्त अमित कुमार ने बच्चों की […]
जमशेदपुर : जिला प्रशासन एक्शन में है. छुट्टी के वक्त उन अॉटो और वैन को पकड़ा जा रहा है, जो असुरक्षित तरीके से बच्चों को ढो रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान का समर्थन भी किया जा रहा है.लेकिन मुद्दा यह है कि आखिर जब उपायुक्त अमित कुमार ने बच्चों की सुरक्षा का हवाला देते हुए 22 दिसंबर 2017 को ही बैठक कर सभी स्कूलों को दो महीने के भीतर बस परिचालन शुरू करने का आदेश दिया था, तो फिर करीब आठ महीने बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस क्यों है.
स्कूल प्रबंधनों की वास्तविक परेशानियों को जानने के लिए प्रभात खबर की अोर से शहर के स्कूल प्रबंधकों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास किया गया, जिसमें यह बात उभर कर सामने आयी कि स्कूल प्रबंधक भी उपायुक्त के आदेशों का पालन करना चाहते हैं, लेकिन अभिभावक साथ नहीं दे रहे हैं.
स्कूल में बस लागू करने के लिए जल्द बैठक : डीसी
पूर्वी सिंहभूम डीसी अमित कुमार मंगलवार को ने बताया कि ट्रैफिक रूल्स के अनुपालन के साथ बच्चों सुरक्षित स्कूल में कैसे आये अौर सुरक्षित घर कैसे लौटे. इसके लिए प्रशासन जल्द स्कूल प्रबंधकों के साथ निर्णायक बैठक करेगा. ताकि शहर में एक अच्छा सिस्टम बहाल होगा. स्कूल में बस का सिस्टम को अभिभावकों व स्कूल प्रबंधकों ने स्वागत किया, लेकिन पुराने सिस्टम से नये सिस्टम में स्विच ओवर करने के लिए यह काम तेजी से करने की जरूरत है.
अॉटो अौर वैन में जिस प्रकार से बच्चों को ढोया जा रहा है, हम उसका समर्थन बिल्कुल नहीं करते हैं. वे गलत तरीके से बच्चों को इसलिए ढो रहे हैं, क्योंकि उन्हें यह डर नहीं है कि चेकिंग होगी तो वे फंस सकते हैं. जिस प्रकार हेलमेट जांच हो रही है, उसी प्रकार समय-समय पर स्कूली वैन व अॉटो की भी जांच होनी चाहिए. बस चलाने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन उसके लिए न कोई एजेंसी सामने आ रही है अौर न ही पैरेंट्स इसके पक्षधर हैं. बेली बोधनवाला, चेयरमैन, जेएच तारापोर स्कूल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement