Advertisement
धातकीडीह में जॉन्डिस का कहर, महिला की मौत, दर्जन भर बीमार
जमशेदपुर : शहर के धातकीडीह इलाके की बड़ी आबादी पिछले कई दिनों से जॉन्डिस की चपेट में है. गंदा पानी पीने से ए और बी ब्लॉक के आसपास के इलाके के एक दर्जन से ज्यादा लोगों को जॉन्डिस हो गया है. वहीं इसी बीमारी से लाइन नंबर पांच की एक महिला की कोलकाता में इलाज […]
जमशेदपुर : शहर के धातकीडीह इलाके की बड़ी आबादी पिछले कई दिनों से जॉन्डिस की चपेट में है. गंदा पानी पीने से ए और बी ब्लॉक के आसपास के इलाके के एक दर्जन से ज्यादा लोगों को जॉन्डिस हो गया है. वहीं इसी बीमारी से लाइन नंबर पांच की एक महिला की कोलकाता में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. वहीं, जॉन्डिस से पीड़ित टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम टीएमएच में भर्ती हैं.
शुरुआती सात मिनट गंदे पानी की आपूर्ति
धातकीडीह एरिया के लोगों ने कई दिनों से सुबह में लगभग पांच से सात मिनट तक गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत की है. बालू व अन्य दूसरी तरह की गंदगी पानी के साथ मिलकर आने की बात कह रहे हैं. इससे पानी का रंग मटमैला हो जा रहा है.
दूषित पानी पीने से गयी शाजिदा बेगम की जान
धातकीडीह लाइन नंबर 5 निवासी शाजिदा बेगम (55) जॉन्डिस की चपेट में आ गयी थी. उसका टीएमएच में इलाज चल रहा था. स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे इलाज के लिए एक अगस्त को कोलकाता लेकर गये थे. जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि दूषित पानी पीने के कारण वह जॉन्डिस की चपेट में आ गयी थी.
टोटका और देसी उपचार करा रहे पीड़ित
जॉन्डिस के अधिकांश मरीजों का टीएमएच में इलाज चल रहा है. कई मरीज होमियोपैथी दवाओं का सेवन कर रहे हैं. वहीं कई लोग देसी जड़ी-बूटी तथा टोटके भी अपना रहे हैं. चिकित्सकों ने बरसात के मौसम में पानी को गर्म करने के बाद छान कर पीने तथा ढंक कर रखने की
सलाह दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement