30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साेमाय झाेपड़ी में डायरिया, 30 मरीज मिले

जमशेदपुर : पूर्वी घाघीडीह की साेमाय झाेपड़ी बस्ती एक बार फिर डायरिया की चपेट में आ गयी है. रविवार काे केयर एंड क्योर मेडिकल सेंटर मेडिकल सेंटर के डॉ संजय गिरि के नेतृत्व में सात डॉक्टराें की टीम ने सात साै से अधिक मरीजाें का ब्लड टेस्ट किया. इस दाैरान 30 से अधिक मरीजाें में […]

जमशेदपुर : पूर्वी घाघीडीह की साेमाय झाेपड़ी बस्ती एक बार फिर डायरिया की चपेट में आ गयी है. रविवार काे केयर एंड क्योर मेडिकल सेंटर मेडिकल सेंटर के डॉ संजय गिरि के नेतृत्व में सात डॉक्टराें की टीम ने सात साै से अधिक मरीजाें का ब्लड टेस्ट किया. इस दाैरान 30 से अधिक मरीजाें में डायरिया के लक्षण पाये गये. डॉ गिरि ने बताया कि मरीजाें में क्राेनिक डायरिया, पेट की समस्या काफी अधिक मिली. इसके अलावा शुगर आैर उच्च रक्तचाप के मरीजाें की संख्या काफी थी.
डॉ संजय गिरि के आंकड़ाें को मानें, ताे हर साल की भांति इस साल भी सोमाय झोपड़ी में डायरिया कहर बनकर आने वाला है. मेडिकल टीम ने जांच के दाैरान डायरिया के मरीजाें काे दवा आैर उचित सलाह देकर उन्हें सेहत के प्रति जागरुक रहने काे कहा. साथ में यह भी सलाह दी कि तबीयत अधिक खराब होने पर तुरंत किसी अस्पताल में भर्ती हो जाये.
हर साल सोमाय झोपड़ी में फैलता है डायरिया. 2017 में भी सोमाय झोपड़ी में डायरिया के मरीज मिले थे. उस दौरान पांच लोगों की मौत डायरिया से हुई थी. वहीं, कई लोगों को इलाज शहर के कई अस्पतालों में हुआ था. इसके साथ ही 2016 में डायरिया से सोमाय झोपड़ी व उसके आसपास के रहने वाले लगभग 40 लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें एक ही परिवार के सात लोग शामिल थे. स्थानीय लाेगाें ने बताया कि डायरिया से 50 से अधिक लाेग पिछले 3-4 साल में मर चुके है.
पूर्वी घाघीडीह पंचायत में नि:शुल्क हेल्थ कैंप में 700 की जांच
जमशेदपुर. पूर्वी घाघीडीह पंचायत मंडप में रविवार को झारखंड युवा मोर्चा की पूर्वी सिंहभूम जिला समिति एवं केयर एंड क्योर मेडिकल सेंटर की ओर से नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाडंगी, झायुमो जिला अध्यक्ष महावीर मुर्मू ने किया. शिविर में डॉ संजय गिरि, डॉ दीपक गिरि, डॉ अजीत, डॉ देवदूत सोरेन, डॉ रंजू कुमारी अग्रवाल, डॉ सुनीता सोरेन ने 700 लोगों की जांच की. जांच में चर्म रोग, आंख, दांत, पेट की बीमारियों के भी मरीज मिले, जिन्हें दवा दी गयी. शिविर के आयोजन में पूर्वी घाघीडीह पंचायत के मुखिया लक्ष्मी सोय, मुखिया सुषमा जोरा, डॉक्टर टुडु, बहादुर किस्कू, मनोज पांडेय, सुनील गुप्ता, पप्पू उपाध्याय, नरेश सोय, प्रधान देवगम, जतन कालिंदी, अनिल राव, ज्योति सोय, सोनिया भूमिज का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें