Advertisement
टेंपो चालक की लापरवाही, नौ वर्षीय छात्र की गयी जान
जमशेदपुर : टेंपो चालक की लापरवाही के कारण बुधवार को स्कूल से लौट रहे एक नौ वर्षीय छात्र की जान चली गयी. गोलमुरी थानांतर्गत मद्रासी क्लब के पास टेंपो का सेफ्टी रॉड खुल गया जिससे छात्र गिर गया और टेंपो से कुचलकर उसकी मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने टेंपो चालक हरजीत सिंह को […]
जमशेदपुर : टेंपो चालक की लापरवाही के कारण बुधवार को स्कूल से लौट रहे एक नौ वर्षीय छात्र की जान चली गयी. गोलमुरी थानांतर्गत मद्रासी क्लब के पास टेंपो का सेफ्टी रॉड खुल गया जिससे छात्र गिर गया और टेंपो से कुचलकर उसकी मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने टेंपो चालक हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
नामदा बस्ती निवासी अभिजीत दास (9) साई सरस्वती इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता था. घटना के समय अभिजीत के साथ टेंपो पर सवार उसके दोस्त और पड़ोसी कार्तिक ने बताया कि बुधवार को दोनों की इंग्लिश की परीक्षा थी. सुबह 6.30 बजे टेंपो से वे स्कूल गये थे. छुट्टी के बाद सभी छात्र-छात्राएं टेंपो से घर लौट रहे थे. टेंपो की पिछली सीट पर सात बच्चों को बैठाया गया.
उसके बाद ऑटो वाले ने ड्राइविंग सीट के अगल-बगल में अमन, अभिजीत और कार्तिक को बैठाया. करीब 11 बजे मद्रासी क्लब के पास अचानक से अॉटो के किनारे में लगा रॉड खुल गया और अभिजीत ऑटो से नीचे गिर गया. नीचे गिरते ही टेंपो के पिछले चक्के के नीचे उसका सिर आ गया और बुरी तरह कुचल गया. वह मौके पर ही छटपटाकर बेहोश हो गया. उसके बाद टेंपो चालक हरजीत उसे तत्काल घर लाया और उसके परिवार को सूचित करते हुए बच्चे को लेकर टाटा मोटर्स अस्पताल चला गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने अभिजीत को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
अभिजीत ने अगली सीट पर बैठने से किया था मना पर नहीं माना ड्राइवर
टेंपो पर अभिजीत के साथ नियमित स्कूल जाने वाली कक्षा तीसरी की छात्रा पूजा ने बताया कि ऑटो ड्राइवर अगली सीट पर दूसरी कक्षा के तीन छात्रों को बैठा कर ले जा रहा था. अभिजीत शुरू में अगली सीट पर बैठने से इनकार कर रहा था. लेकिन बाद में बैठने को तैयार हो गया. बैठाने के बाद चालक ने रॉड लगा दिया था. थोड़ी दूर जाने के बाद अचानक टेंपो का रॉड खुल गया और अभिजीत नीचे गिर गया.
इकलौती संतान था अभिजीत
परिवार के लोगों ने बताया कि अभिजीत अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. पिता जयंतो दास प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिवार के लोग पैतृक आवास आसनसोल रवाना हो गये. जयंतो दास के मालिक बलविंदर सिंह ने बताया कि आसनसोल में ही अंतिम संस्कार किया जायेगा.
मंगलवार को भी गिरा था एक छात्र : टेंपो पर नियमित जाने वाले बच्चों के मुताबिक मंगलवार को भी हरजीत सिंह के टेंपो से दूसरी कक्षा का एक छात्र देवराज गिरकर जख्मी हो गया था. वह भी चालक की सीट के बगल में बैठा था और रॉड के अचानक खुल जाने के कारण गिर गया था. हालांकि गाड़ी धीमी होने के कारण उसे ज्यादा चोट नहीं लगी थी. देवराज के गिरने के बाद भी हरजीत ने रॉड को दुरुस्त नहीं कराया. बस्ती के लोगों के मुताबिक घटना के बाद हरजीत को सबसे पहले अस्पताल जाना चाहिए था लेकिन वह बच्चे को लेकर पहले घर आया जिसके कारण इलाज करने में देर हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement