Advertisement
शराब के नशे में गाली देने पर दोस्तों ने कर दी थी जीतू की हत्या
गम्हरिया : गम्हरिया थाना क्षेत्र के बोलाइडीह निवासी उपेंद्र प्रसाद के पुत्र जीतू कुमार हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे का अंदर कर दिया. साथ ही घटना में शामिल स्टेशन रोड विजयनगर निवासी दीपू सिंह व बोलाइडीह निवासी विशाल नायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जीतू दोनों […]
गम्हरिया : गम्हरिया थाना क्षेत्र के बोलाइडीह निवासी उपेंद्र प्रसाद के पुत्र जीतू कुमार हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे का अंदर कर दिया. साथ ही घटना में शामिल स्टेशन रोड विजयनगर निवासी दीपू सिंह व बोलाइडीह निवासी विशाल नायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जीतू दोनों को शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था. इससे आक्रोशित होकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. उक्त जानकारी एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गम्हरिया थाना में प्रेस वार्ता में दी. इस दौरान एसडीपीओ अविनाश कुमार, थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा आदि शामिल थे. विदित हो कि 26 जुलाई से लापता जीतू के शव को 28 जुलाई की सुबह बोलाई तालाब से बरामद किया गया था.
26 की रात ही कर दी थी हत्या. दीपू व विशाल ने पुलिस को बताया कि दोनों ने मिलकर उसी रात जीतू की हत्या कर दी थी.
बताया कि जीतू द्वारा गाली-गलौज किये जाने से वह अपना होश खो बैठा. इसके बाद उसी रात दोनों ने उसे घर पहुंचाने के बजाय तालाब स्थित सूखा जामुन पेड़ के पास अपनी गाड़ी को रोक दिया. उसके बाद रास्ते का पत्थर उठाकर जितू के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और पानी में फेंक दिया. वहीं उसका मोबाइल अपने पास रख लिया. पुलिस ने दोनों के निशानदेही पर उक्त मोबाइल, खून लगा कपड़ा बरामद किया. इसके अलावा बाइक को भी जब्त कर लिया है.
कड़ी दर कड़ी पड़ताल कर आरोपियों तक पहुंची पुलिस
दोस्तों ने 26 जुलाई की रात ही जीतू की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से बोलाई तालाब में फेंक दिया था. 26 जुलाई को पड़ोसी युवक रमेश कुमार के साथ घर से निकला जीतू वापस नहीं लौटने पर व शव बरामद होने के बाद पिता द्वारा रमेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने 28 जुलाई की शाम रमेश को हिरासत में लिया, तो रमेश ने बताया कि जीतू उसके साथ शराब पीने के बाद मोतीनगर निवासी टकला उर्फ मोनू सिंह के साथ दारू पीने चला गया था.
इसके बाद पुलिस ने टकला को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो उसने बताया कि 26 जुलाई की रात करीब 10 बजे लाल बिल्डिंग के पास चाउमिन दुकान में दीपू व विशाल से मुलाकात हुई. उस समय जीतू काफी नशे में था और विशाल को गाली-गलौज कर रहा था. इस दौरान उसने दोनों का बीच-बचाव करते हुए जीतू को विशाल व दीपू के साथ ही घर भेज दिया. अंत में पुलिस ने विशाल व दीपू को बोलाईडीह स्थित मुर्गा दुकान से हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो दोनों ने हत्या करने की बात को स्वीकार करते हुए हत्या के कारणों का खुलासा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement