शनिवार शाम पांच बजे तक शिक्षक कर सकेंगे दावा व आपत्ति दायर
जमशेदपुर. जिले के 436 सरकारी व पारा शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची सार्वजनिक हो गयी है. सूची के सार्वजनिक होने के पहले ही दिन 6 शिक्षकों ने वरीयता को लेकर दावा व आपत्ति दर्ज करायी.
जिला शिक्षा विभाग ने शिक्षक को दावा व आपत्ति के लिए 2 दिन का समय दिया है. दवा करने वाले सभी शिक्षकों ने वरीयता में त्रुटि होने की बात कही है. सभी ने संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत किया है. दस्तावेज की जांच के बाद त्रुटि को दूर करने की प्रक्रिया की जायेगी. शनिवार शाम 5 बजे तक शिक्षक दावा व आपत्ति दायर कर सकेंगे. 24 अौर 25 को जमशेदपुर के शिक्षकों का काउंसेलिंग जबकि 26 जुलाई को घाटशिला में शिक्षकों की अोपेन काउंसेलिंग होगी.
प्रखंड से शिक्षकों को बाहर नहीं भेजने की मांग
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह से मुलाकात की. सभी ने तैयार सूची पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे में तो सरकारी शिक्षकों को प्रखंड से बाहर स्थानांतरण किया जायेगा. संघ शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेश का हवाला देते हुए शिक्षकों को एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड नहीं भेजने का अनुरोध किया. मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, संगठन सचिव अरुण कुमार, राजेंद्र कर्ण, पीथो सोरेन, संतोष शर्मा, रामजीत भगत, ब्रजेश झा समेत कई अन्य उपस्थित थे.