10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3.29 रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा केरोसिन

जमशेदपुर : राशन कार्ड पर मिलने वाले केरोसिन की दर में बढ़ोतरी जारी है. इस माह 3.29 रुपये बढ़कर केराेसिन का मूल्य 45.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है. राशन कार्डधारियों को इसी दर पर केरोसिन खरीदना पड़ेगा. 44.17 रुपये मूल दर में एक रुपये कमीशन जोड़कर यह मूल्य 45.17 रुपये हो गया है. हर […]

जमशेदपुर : राशन कार्ड पर मिलने वाले केरोसिन की दर में बढ़ोतरी जारी है. इस माह 3.29 रुपये बढ़कर केराेसिन का मूल्य 45.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है. राशन कार्डधारियों को इसी दर पर केरोसिन खरीदना पड़ेगा. 44.17 रुपये मूल दर में एक रुपये कमीशन जोड़कर यह मूल्य 45.17 रुपये हो गया है. हर माह केरोसिन की दर बढ़ोतरी के लिए एजेंसी रांची से जमशेदपुर अौर स्थानीय स्तर पर केरोसिन की ढुलाई के खर्च का हवाला देती है.
वर्ष 2018 के छह माह में केरोसिन 8.56 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. इसका असर 4.04 लाख पीएचएच कार्डधारी अौर 56,245 सफेद राशन कार्डधारियों पर पड़ेगा. जिले में छह माह से केरोसिन की सब्सिडी की भुगतान नहीं हो रहा है. राशन कार्डधारियों को बाजार मूल्य पर केरोसिन खरीदना पड़ रहा है, इस कारण कार्डधारी इसे लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे. केरोसिन की दर में रह माह बढ़ोतरी का मामला एजेंसी से जुड़ा है. एजेंसी नियमानुसार जिले में केरोसिन की आपूर्ति कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें