Advertisement
गार्ड हैं 91, ड्यूटी आ रहे मात्र 36
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में जी एलर्ट सुरक्षा एजेंसी के 91 सुरक्षा कर्मी तैनात हैं लेकिन नियमित रूप से 36 सुरक्षा गार्ड ही तैनात किये जा रहे हैं. जिन गार्डों की सूची एजेंसी ने अस्पताल को सौंपी है उनमें से कई पहले ही नौकरी छोड़ चुके हैं या उन्हें एजेंसी ने हटा दिया है. बावजूद […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में जी एलर्ट सुरक्षा एजेंसी के 91 सुरक्षा कर्मी तैनात हैं लेकिन नियमित रूप से 36 सुरक्षा गार्ड ही तैनात किये जा रहे हैं. जिन गार्डों की सूची एजेंसी ने अस्पताल को सौंपी है उनमें से कई पहले ही नौकरी छोड़ चुके हैं या उन्हें एजेंसी ने हटा दिया है. बावजूद इसके उनके नाम पर एजेंसी सरकार से पैसे उठा रही है. आरटीआइ के जरिये भी इसका खुलासा हो चुका है. बताया जाता है कि रात में कई गार्ड अपने ड्यूटी स्थल से गायब रहते हैं. इसकी शिकायत कई बार वार्ड की सिस्टर अस्पताल अधीक्षक से कर चुकी है.
रविवार की रात जांच के दौरान नहीं मिले गार्ड
रविवार को रात में प्रसव केंद्र के पास कोई भी प्राइवेट सुरक्षा गार्ड नहीं था. जिसकी जानकारी मिलने पर अधीक्षक डॉ एसएन झा ने संबंधित इंचार्ज से पूछताछ की. गार्ड ने बताया कि रात में वहां छह बजे के बाद कोई भी गार्ड नहीं रहता है. इस पर अधीक्षक ने प्रसव केंद्र के पास रात में गार्ड देने का निर्देश दिया. इसके पहले भी सिस्टर द्वारा रात में बर्न यूनिट में गार्ड नहीं रहने की लिखित शिकायत अधीक्षक से की थी.
a
अस्पताल में चार शिफ्ट में तैनात किये जाते हैं गार्ड
एमजीएम अस्पताल में प्राइवेट सुरक्षा गार्डों से चार शिफ्ट में काम लिया जाता है. इसमें ए, बी, सी व जरनल शिफ्ट शामिल है. ए शिफ्ट सुबह छह से दो बजे, बी शिफ्ट दो से दस व सी शिफ्ट रात दस बजे से सुबह छह बजे तक होता है. सुबह 9 से शाम छह बजे तक जनरल शिफ्ट चलाया जाता है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार ए शिफ्ट में दो, बी शिफ्ट में 04, सी शिफ्ट में 11 व जरनल शिफ्ट में 19 गार्डों को नियुक्त किया जाता है. सभी को मिलाकर 36 गार्ड ही काम कर रहे हैं इसके अलावा दो सुपरवाइजर तैनात हैं. ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement