Advertisement
जामुन तोड़ने में हाईटेंशन तार से झुलसा बच्चा
गालूडीह : गालूडीह में एनएच-33 किनारे महुलिया हाई स्कूल चौक (लैंपस) के पास रविवार की सुबह रूकी टूरिस्ट बस से उतरा एक बच्चा शिव गंगाधर (13) लैंपस गोदाम पर चढ़कर कच्चा डंडा से जामुन तोड़ने लगा. इस दौरान 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. निरामय हेल्थ केयर में प्राथमिकी प्राथमिक […]
गालूडीह : गालूडीह में एनएच-33 किनारे महुलिया हाई स्कूल चौक (लैंपस) के पास रविवार की सुबह रूकी टूरिस्ट बस से उतरा एक बच्चा शिव गंगाधर (13) लैंपस गोदाम पर चढ़कर कच्चा डंडा से जामुन तोड़ने लगा.
इस दौरान 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. निरामय हेल्थ केयर में प्राथमिकी प्राथमिक उपचार के बाद उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है. चिंतापल्ली नामक टूरिस्ट बस (एपी28टीए/ 4257) आंध्रप्रदेश से काशी जा रही थी. बस में आंध्रप्रदेश के तुरम गोदावरी जिले के राजमड़री गांव के 34 लोग सवार थे. गालूडीह मेंबस रोककर टूरिस्ट मुंह-हाथ धोकर नाश्ता की तैयारी में थे. तभी यह घटना घटी. इसके बाद काशी जाने के बजाय सभी बच्चे को टीएमएच ले जाने के बाद साथ जमशेदपुर लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement