Advertisement
अंगदान व देहदान को जन अभियान बनाने की गुजारिश
जमशेदपुर : स्वयंसेवी संस्था साइंस फॉर सोसायटी की रविवार को झारखंड पेंशनर कल्याण समाज, पुराना कोर्ट में अंगदान देहदान पर जन जागरुकता बैठक हुई. मुख्य वक्ता गण दर्पण कोलकाता के सचिव ब्रोजो राय ने कहा कि देहदान को लेकर समान सोच रखने वाले संगठन को एक मंच पर आना होगा. रिपोर्ट, बुकलेट, डॉक्यूमेंट्री, ऑडियो-वीडियो फिल्म […]
जमशेदपुर : स्वयंसेवी संस्था साइंस फॉर सोसायटी की रविवार को झारखंड पेंशनर कल्याण समाज, पुराना कोर्ट में अंगदान देहदान पर जन जागरुकता बैठक हुई. मुख्य वक्ता गण दर्पण कोलकाता के सचिव ब्रोजो राय ने कहा कि देहदान को लेकर समान सोच रखने वाले संगठन को एक मंच पर आना होगा.
रिपोर्ट, बुकलेट, डॉक्यूमेंट्री, ऑडियो-वीडियो फिल्म के जरिये जागरुकता फैलानी होगी. उन्होंने कहा कि इसे जन अभियान बनाने के लिए एरिया वाइज काम करने की जरूरत है. इसमें प्रशासन और अस्पताल की भूमिका अहम हो जाती है. अस्पताल में बिना ढांचागत सुविधा के इसका कोई मायने नहीं रह जायेगा.
आरंभिक अवस्था में है देहदान
साेसायटी के सचिव डीएनएस आनंद ने विषय प्रवेश और कार्यक्रम का संचालन किया. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में देहदान अभी प्रारंभिक अवस्था में है. ब्लड डोनेशन जब शुरू हुआ था तो लोग डरते थे. लेकिन यह चलने लगा. ब्लड बैंक बन गया. तकनीकी विकास हुआ तो नेत्र दान भी हो रहा है. आइ बैंक भी बन गया. अब अंगदान, देहदान की बारी है. लेकिन अभी लोग इसके लिए तैयार नहीं हैं. लोगों को लगता है कि अंगदान देने से शायद मुक्ति नहीं मिलेगी. यह मानसिकता बदलने की जरूरत है.
संवेदनशील बने सरकारी तंत्र : उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से शपथ पत्र देता है कि मृत्यु के बाद वह अंगदान करेगा. लेकिन मृत्यु के बाद कई बार इसके लिए परिजन तैयार नहीं होते. इसलिए जागरुकता बहुत जरूरी है. इसके प्रति सरकारी तंत्र को संवेदनशील बनना होगा. मित्रेश्वर अग्निमित्र, पूरबी घोष, जवाहर लाल शर्मा, मंथन, अनीता शर्मा, दिनेश शर्मा, बी नाग, अंजलि बोस, तापस चट्टोराज, जेपी सिंह, पार्थो डे, रामलाल भारती व अन्य ने भी अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement