Advertisement
राज्य के तीन आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया हुई शुरू
जमशेदपुर : दक्षिणी छोटानागपुर, संताल परगना और कोल्हान प्रमंडल में नेतरहाट और इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की तर्ज पर शुरू किये गये आवासीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. ये सभी आवासीय विद्यालय स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा संचालित किये जाते हैं. दक्षिणी छोटानागपुर (रांची) में आवासीय विद्यालय लड़कियों के […]
जमशेदपुर : दक्षिणी छोटानागपुर, संताल परगना और कोल्हान प्रमंडल में नेतरहाट और इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की तर्ज पर शुरू किये गये आवासीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. ये सभी आवासीय विद्यालय स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा संचालित किये जाते हैं.
दक्षिणी छोटानागपुर (रांची) में आवासीय विद्यालय लड़कियों के लिए है. वहीं संताल परगना के दुमका और कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में लड़कों के लिए विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं. यहां छठी कक्षा में नामांकन होगा. इसके लिए लिखित परीक्षा ली जायेगी. पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की योग्यता
इन स्कूलों की छठी कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन का झारखंड राज्य का मूल निवासी या स्थानीय निवासी होना आवश्यक है. आवेदक की उम्र एक अगस्त 2018 को 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी विद्यालय से पांचवीं की कक्षा पास कर छठी कक्षा में पढ़ाई कर रहा हो.
आरक्षण का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों को आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र आवेदन के क्रम में संलग्न करना होगा. साथ ही नामांकन के समय मूल प्रति दिखाना भी होगा. ऐसा नहीं करने की स्थिति में आवेदन रद्द कर दिया जायेगा.
जानें जरूरी बातें
एडमिशन परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in या www.jac.nic.in पर किया जा सकता है. काउंसिल ने कहा है कि आवेदक आवेदन से पूर्व दिये गये दिशा-निर्देश को अच्छी तरह पढ़ कर आवेदन करें.आवेदन पत्र में शुल्क का बैंक ड्राफ्ट संख्या देना अनिवार्य है. बैंक ड्राफ्ट JAC FUND के नाम से बना होना चाहिए जो RANCHI में देय होगा. आवेदन पत्र में उस विद्यालय का सेलेक्शन करना होगा, जहां इच्छुक छात्र आवेदन करना चाहता है. आवेदकों को कहा गया है कि आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी लेकर स्कूल के प्राचार्य से अभिप्रमाणित कराने के बाद आवेदन पत्र के साथ बैंक ड्राफ्ट, आधार कार्ड, अावासीय और जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी या जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन पत्र के साथ सामान्य आवेदक को 200 रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को 100 रुपये की फीस देनी होगी.
2.30 घंटे की होगी परीक्षा
एडमिशन परीक्षा 2.30 घंटे की होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा की तारीख 21 जुलाई है. प्रथम पाली सुबह 10 से 12.30 बजे तक चलेगी. इसमें 50 अंकों का गणित और 50 अंकों का सामाजिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे. दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे से शाम चार बजे तक चलेगी. इसमें 50 अंकों की भाषा और 50 अंकों के मानसिक योग्यता आधारित सवाल पूछे जायेंगे. लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय होंगे. प्रत्येक विद्यालय के लिए 100 सीट निर्धारित हैं. लिखित परीक्षा में 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने और 15 मिनट का समय ओएमआर शीट भरने के लिए दिया जायेगा.
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि : 25 मई से 10 जून
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी या जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की तिथि : 26 मई से 15 जून
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने की तिथि : 26 मई से 20 जून तक
परिषद कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की तिथि : 28 जून तक
ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड : 10 जुलाई 21 जुलाई तक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement