13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से की बाबा लोकनाथ की पूजा

जमशेदपुर : न्यू बाराद्वारी बाबा लोकनाथ समिति की ओर से रविवार को न्यू बाराद्वारी दुर्गा पूजा मैदान में बाबा लोकनाथ की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा का शुभारंभ सुबह बाल भोग से हुआ. इसके बाद पंडितों द्वारा विभिन्न मंत्रोच्चार के बीच बाबा की पूजा-अर्चना की गयी. फिर पुष्पांजलि, कीर्तन, हरिलूट एवं हवन का आयोजन हुआ. पूजा […]

जमशेदपुर : न्यू बाराद्वारी बाबा लोकनाथ समिति की ओर से रविवार को न्यू बाराद्वारी दुर्गा पूजा मैदान में बाबा लोकनाथ की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा का शुभारंभ सुबह बाल भोग से हुआ. इसके बाद पंडितों द्वारा विभिन्न मंत्रोच्चार के बीच बाबा की पूजा-अर्चना की गयी. फिर पुष्पांजलि, कीर्तन, हरिलूट एवं हवन का आयोजन हुआ.
पूजा में यजमान के रूप में रमेश शर्मा एवं पुनम शर्मा बैठी थीं. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा के संबंध में नोटून हाजरा ने बताया कि यहां समिति द्वारा पूजा का आयोजन वर्ष 2015 में शुरू किया गया था. तब से बाबा लोकनाथ की पुण्य तिथि पर श्रद्धालुआें द्वारा घर में सुख-शांति की कामना को लेकर प्रत्येक वर्ष पूजा का आयोजन किया जाता है.
पूजा को सफल बनाने में रमल मुकुटी, निलकम मुकुटी, रंजना दास, काकुली दास, रूपा मुकुटी, दीपा हाजरा, तनुजा हाजार समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.जमशेदपुर. बाबा लोकनाथ पूजा कमेटी नामदा बस्ती की ओर से रविवार को नामदा बस्ती काली मंदिर में बाबा लोकनाथ ब्रह्मचारी की पुण्यतिथि पर पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ प्रात: मंगल आरती से हुआ.
इसके बाद बाबा की पूजा-अर्चना कर सभी भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित किया. फिर बाबा को भोग अर्पित किया गया. इसके बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को बैठाकर भोग खिलाया गया. इस संबंध में शंभु बोस ने बताया कि कमेटी की ओर से मंदिर परिसर में प्रत्येक पुण्य तिथि के अवसर पर भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है. यह परंपरा पिछले कई वर्षों से निरंतर चल रहा है. यहां पंडित असीत भट्टाचार्य की देखरेख में पूजा आयोजन किया गया. पूजा पर यजमान के रूप में अरुण चक्रवर्ती एवं अभिजीत चक्रवर्ती बैठे थे. संध्या समय बाबा की आरती एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया.
जमशेदपुर. कदमा उलियान के लक्ष्मी पथ ग्रीन पार्क रोड स्थित बाबा लोकनाथ मंदिर में रविवार को बाबा लोकनाथ की पुण्यतिथि मनाई गई. मौके पर बाबा लोकनाथ एवं मंदिर में स्थापित भगवान गणेश, बजरंगबली और शिवलिंग को विशेष रूप से सजाया गया था. पूजा का शुभारंभ सुबह नौ बजे हुआ. इसमें यजमान के रूप में मंदिर के ट्रस्टी पीयूष कुमार चटर्जी बैठे थे.
पूजा संपन्न होने के बाद हवन एवं आरती हुई. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण शुरू हुआ. दूसरी ओर, जेम्को कॉलोनी में भी बाबा लोकनाथ की पुण्यतिथि मनाई गई. यहां पर भी बाबा की पूजा, आरती एवं हवन किया गया. पूजा को सफल बनाने में मंदिर के ट्रस्टी पीयूश चटर्जी, अर्पिता चटर्जी, राखोहरि दास, प्रलय दास, डॉ तापस चटर्जी, आषीश चटर्जी, अशोककांत चटर्जी समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें