Advertisement
सुनीता को एक बोतल चढ़ा खून, अब स्थिति सामान्य
जमशेदपुर: सदर अस्पताल में इलाज करा रही सुनीता सरदार की स्थिति सामान्य बनी हुई है. डॉ पूनम द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद ने बताया कि महिला के बदन में खून की कमी है. इस कारण उसे खून चढ़ाया जा रहा है. अभी तक उसे एक […]
जमशेदपुर: सदर अस्पताल में इलाज करा रही सुनीता सरदार की स्थिति सामान्य बनी हुई है. डॉ पूनम द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद ने बताया कि महिला के बदन में खून की कमी है. इस कारण उसे खून चढ़ाया जा रहा है. अभी तक उसे एक बोतल ब्लड चढ़ा दिया गया है.
दूसरा बोतल चढ़ाया जा रहा है. सोमवार को अगर जरूरत हुआ, तो और खून चढ़ाया जायेगा. उन्होंने बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वास्थ्य है. ज्ञात हो कि शनिवार की सुबह पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा थानांतर्गत सारंंडा सिलाई निवासी सुनीता सरदार ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बच्चे को जन्म दिया. प्लेटफॉर्म पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर चले गये.
उसके बाद लगभग पांच घंटे तक वह प्लेटफॉर्म पर पड़ी रही. उसके बाद स्टेशन की महिला सफाईकर्मियों ने उसकी देखभाल की. इस दौरान टीटीइ ने 108 नंबर की एंबुलेंस को बुलाकर सदर अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement