जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में बीएड नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया इस महीने के अंतिम सप्ताह में आरंभ हो रही है. इसे लेकर विश्वविद्यालय ने महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा कर दी है.
आगामी 26 जून से विश्वविद्यालय के उन सभी अंगीभूत कॉलेजों में प्रोस्पेक्टस की बिक्री आरंभ हो रही है, जहां बीएड की पढ़ाई होती है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि कॉलेजों को पत्र के माध्यम से संबंधित दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. तयशुदा कार्यक्रमों के अनुसार मई अंतिम से जुलाई तीसरे सप्ताह तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. 21 जुलाई से कॉलेजों में नये सत्र की कक्षाएं आरंभ होंगी.
इस बार 600 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया: प्राइवेट कॉलेजों की संबद्धता पर विश्वविद्यालय की मंजूरी नहीं मिलने के कारण इस बार सीटों की संख्या कम आंकी जा रही है. वीमेंस कॉलेज को छोड़ विश्वविद्यालय के छह अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की कुल 600 (प्रत्येक में 100) सीट है. इसलिए इस बार कॉलेजों में अधिक आवेदन आने की संभावना है.
वीमेंस कॉलेज में तिथि घोषित नहीं
बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज नये सत्र के लिए बीएड के प्रोस्पेक्टस की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है. कॉलेज की ओर से इसे लेकर अभी तिथि की भी घोषणा नहीं की गयी है. हालांकि कॉलेज में बीएड के प्रोस्पेक्टस आदि को लेकर बैठकें हुई हैं. नामांकन के लिए इस बार प्रवेश परीक्षा ली जाये या मेधा सूची के आधार पर प्रक्रिया पूरी की जाये. इस पर कॉलेज प्रशासन विचार कर चुका है. हालांकि कॉलेज की ओर से फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.