Advertisement
ग्रामीणों का विद्यालय विलय का विरोध आठवें दिन भी जारी
जमशेदपुर : बालीगुमा सुखना बस्ती में बालीगुमा उत्क्रमित विद्यालय का विलय के विरोध में ग्रामीणों का आंदोलन आठवें दिन भी जारी रहा. ग्रामीण अपने पहल से गांव में ही बच्चों के लिए पाठशाला लगा रहे हैं. पिछले दिनों ग्रामीणों ने बैठक कर यह निर्णय लिया था कि यदि 14 मई तक जिला प्रशासन या स्थानीय […]
जमशेदपुर : बालीगुमा सुखना बस्ती में बालीगुमा उत्क्रमित विद्यालय का विलय के विरोध में ग्रामीणों का आंदोलन आठवें दिन भी जारी रहा. ग्रामीण अपने पहल से गांव में ही बच्चों के लिए पाठशाला लगा रहे हैं. पिछले दिनों ग्रामीणों ने बैठक कर यह निर्णय लिया था कि यदि 14 मई तक जिला प्रशासन या स्थानीय विधायक सरयू राय की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जाता है, तो जिला प्रशासन या विधायक आवास के समक्ष पाठशाला लगाया जायेगा.
वहीं प्रधान सचिव ने राज्य भर में स्कूल विलय का हो रहे विरोध को देखते हुए जिला शिक्षा विभाग को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विलय का विरोध कर रहे स्कूलों का फिर से जांच का आदेश दिया है. इधर मंत्री सह विधायक सरयू राय ने भी स्कूल विलय का विरोध कर रहे ग्रामीणों को शनिवार को मिलने का समय दिया है. इस कारण ग्रामीण डीसी और विधायक के समक्ष पाठशाला लगाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. दीपक रंजीत ने बताया कि ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि विद्यालय विलय के विरोध जारी रहेगा. जब तक निर्णय नहीं आ जाता है, तब तक गांव में ही पाठशाला ग्रामीण चलाते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement