जमशेदपुर: परसुडीह के खखड़ीपाड़ा में बंगाल की नाबालिग को बुलाकर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. सोमवार की शाम संगठित ग्रामीणों ने 16 वर्षीय नाबालिग समेत पांच युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई की. सभी को परसुडीह पुलिस के हवाले कर दिया गया.
खखड़ीपाड़ा निवासी यमुना हो के बयान पर मकान मालिक कृष्ण कर्मचारी के अलावा अतुल कुमार (गदरा), रितेश कुमार (यशोदानगर), चंदन कुमार (यशोदानगर), राजनाथ (गोविंदपुर) तथा राहुल गोप (यशोदानगर) और युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पांचों युवक को जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग को रिमांड होम भेजा गया है. पुलिस मामले में मकान मालिक की तलाश कर रही है.
घटना 14 मई को शाम पांच बजे की है. ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि बंगाल से युवती को लाकर कुछ युवक कृष्ण कर्मकार के घर में अनैतिक काम कर रहे हैं. ग्रामीणों ने घर को घेर लिया और सभी को बाहर निकाला. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और सभी को पकड़कर थाना ले आयी.