11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह में वज्रपात से छात्रा की हुई मौत, चाकुलिया में एक महिला घायल

गालूडीह : गालूडीह के उलदा पंचायत स्थित चंद्ररेखा गांव के काशीडीह टोला के दिलीप महतो की बेटी रेखा रानी महतो (21) की रविवार शाम में वज्रपात से मौत हो गयी. रेखा रानी महतो घाटशिला कॉलेज से बीकॉम पार्ट थ्री (ऑनर्स) की पढ़ाई पिछले साल पूरी की थी. पढ़ाई के बाद वह नारगा में स्थित कौशल […]

गालूडीह : गालूडीह के उलदा पंचायत स्थित चंद्ररेखा गांव के काशीडीह टोला के दिलीप महतो की बेटी रेखा रानी महतो (21) की रविवार शाम में वज्रपात से मौत हो गयी. रेखा रानी महतो घाटशिला कॉलेज से बीकॉम पार्ट थ्री (ऑनर्स) की पढ़ाई पिछले साल पूरी की थी. पढ़ाई के बाद वह नारगा में स्थित कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर वर्त्तमान में घर मेें रह रही थी. शाम में बारिश के दौरान वह अपने घर के आंगन में बैठी थी. इसी दौरान वज्रपात होने से वह बुरी तरह झुलस गयी और बेहोश हो गयी. इसके बाद उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव जमशेदपुर में ही. सोमवार को पोस्टमार्टम होगा.

घटना के वक्त घर पर उनके पिता दिलीप महतो, मां गीता रानी महतो थे. घटना से परिजनों का हाल बेहाल है. सूचना पाकर देर शाम पुलिस भी गांव पहुंची. वहीं दूसरी ओर चाकुलिया के माकड़ी गांव में रविवार की शाम वज्रपात से ठाकुर मनी हांसदा (30) नामक महिला जख्मी हो गयी. उसके घर पर वज्रपात हुआ. महिला को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इलाज के बाद स्थिति में सुधार है.

आंधी-पानी में झाड़ग्राम, गिद्धनी में फंसी टाटा की 8 ट्रेनें : रविवार शाम को तेज आंधी-पानी के कारण टाटानगर आने वाली आठ ट्रेनें फंस गयी. इन ट्रेनों में हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी, हावड़ा दुरंतो, खड़गपुर पैसेंजर, कामाख्या मुंबई, नीलांचल एक्सप्रेस, शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस, ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल है. स्टील एक्सप्रेस डेढ़ घंटा विलंब से रात 11 बजे टाटानगर पहुंची. इसके अलावा नीलांचल तीन घंटा, खड़गपुर टाटा मेमू दो घंटा, ओड़िशा संपर्क क्रांति दो घंटा विलंब से टाटा पहुंची. टाटानगर आने के पूर्व ही तेज आंधी की वजह से ये ट्रेनें गिद्धनी और झाड़ग्राम- खड़गपुर स्टेशन के आसपास फंसी रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें