Advertisement
30 जून से चलेगा स्काउट एंड गाइड का ज्वॉइनिंग अभियान
जमशेदपुर : युवा, कला-संस्कृति, खेल एवं राजस्व विभाग के मंत्री अमर बाउरी की अध्यक्षता में सोमवार को परिसदन में भारत स्काउट एंड गाइड राज्य कमेटी की बैठक हुई. इसमें खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, मनोज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. मंत्री श्री बाउरी ने बताया कि जिलों में सांगठनिक विस्तार कार्यक्रम […]
जमशेदपुर : युवा, कला-संस्कृति, खेल एवं राजस्व विभाग के मंत्री अमर बाउरी की अध्यक्षता में सोमवार को परिसदन में भारत स्काउट एंड गाइड राज्य कमेटी की बैठक हुई.
इसमें खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, मनोज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. मंत्री श्री बाउरी ने बताया कि जिलों में सांगठनिक विस्तार कार्यक्रम एवं युवा कैसे आकर्षित होकर आगे आयें अौर उनकी इसमें भागीदारी बढ़े इसको लेकर बैठक कर चर्चा की गयी. कहा कि राज्य के 16 जिलों में स्काउट एंड गाइड कार्यरत हैं तथा आठ जिलों में तदर्थ कमेटी गठित है. जल्द चुनाव करा दिया जायेगा. कहा कि 30 जून से दो माह के लिए ज्वाइन स्काउट एंड गाइड फॉर नेशनल बिल्डिंग एंड पर्सनाल्टी बिल्डिंग अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्काउट एंड गाइड से जुड़े लोगों को उच्च शिक्षा व नौकरी में फायदा मिलता है. स्काउट एंड गाइड से जुड़ने से अनुशासन, देश प्रेम, मितव्ययिता( कम खर्च), देश के प्रति निष्ठा जैसे भाव पैदा होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement