जमशेदपुर : परसुडीह के हलुदबनी राव कॉलोनी के नागेश्वर कुमार से फेसबुक पर एक युवती ने प्रेमी के रहते दोस्ती की और अपने पिता के निधन के बाद बहाने बनाकर 2.12 लाख रुपये ठग लिये.
Advertisement
फेसबुक पर दोस्ती युवक ने रुपये मांगे, तो प्रेमी संग मिलकर की मारपीट
जमशेदपुर : परसुडीह के हलुदबनी राव कॉलोनी के नागेश्वर कुमार से फेसबुक पर एक युवती ने प्रेमी के रहते दोस्ती की और अपने पिता के निधन के बाद बहाने बनाकर 2.12 लाख रुपये ठग लिये. नागेश्वर को जब सच्चाई पता चला तो उसने रुपये वापस करने की मांग करने लगा. इस पर युवती ने अपने […]
नागेश्वर को जब सच्चाई पता चला तो उसने रुपये वापस करने की मांग करने लगा. इस पर युवती ने अपने प्रेमी और एक अन्य के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. इस संबंध में सिदगोड़ा थाना में कोर्ट के आदेश पर नागेश्वर कुमार के बयान पर बागुनहातु बारीडीह में रहने वाली युवती हेमलता, मानगो गुरुद्वारा बस्ती में रहने वाले सागर कालरा और कदमा सैनिक पथ के साकेत मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नागेश्वर कुमार टाटा स्टील का अस्थायी कर्मचारी बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार युवती ने दो वर्ष पूर्व फेसबुक पर नागेश्वर से दोस्ती की थी और टाटा स्टील का अस्थायी कर्मचारी होने पर शादी का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ा ली. दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे. इस बीच युवती के पिता का निधन हो गया. युवती ने पिता के निधन के बाद से मजबूरियां दिखाते हुए कई बार में कुल 2.12 लाख रुपये वसूले.
कई बार युवती ने ऑनलाइन भी रुपये ट्रांसफर करवाये. सच्चाई पता चलने के बाद युवती नागेश्वर से दुरियां बढ़ाने लगी. बाद में नागेश्वर ने रुपये की मांग की, तो उसके साथ मारपीट की. युवती द्वारा पिछले एक वर्ष से रुपये लौटने के लिए आना-कानी करने के बाद कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement