जमशेदपुर : टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन का 18 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन फॉर्म की बिक्री होगी. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक यूनियन कार्यालय में नामांकन फॉर्म मिलेगा. चुनाव लड़ने के इच्छुक सदस्यों को स्वयं आकर नामांकन फॉर्म खरीदना होगा. पहचान के तौर पर उन्हें गेट पास दिखना होगा. नामांकन फॉर्म की कीमत 500 रुपये रखी गयी है. यूनियन के उस चुनाव में 811 वोटर 19 कमेटी मेंबरों को चुनेंगे. कंपनी में यूनियन चुनाव की सरगर्मी बढ़ गयी है.
Advertisement
गेट पास के साथ आने पर मिलेगा नामांकन फॉर्म
जमशेदपुर : टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन का 18 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन फॉर्म की बिक्री होगी. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक यूनियन कार्यालय में नामांकन फॉर्म मिलेगा. चुनाव लड़ने के इच्छुक सदस्यों को स्वयं आकर नामांकन फॉर्म खरीदना होगा. पहचान के तौर पर उन्हें गेट पास दिखना […]
नामांकन फॉर्म बिक्री की होगी वीडियोग्राफी : नामांकन फॉर्म बिक्री की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. साथ ही यूनियन परिसर में सीसीटीवी लगाने की तैयारी चल रही है. यूनियन महामंत्री अरुण सिंह ने यूनियन ऑफिस में वीडियोग्राफी और सीसीटीवी लगाने के स्थल का शुक्रवार को निरीक्षण किया. नामांकन दाखिल 9 को : यूनियन चुनाव को लेकर 9 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा.
12 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 14 अप्रैल को जांच के उपरांत सूची का प्रकाशन और 16 अप्रैल को दिन के 3 बजे तक नामांकन वापसी, निर्विरोध निर्वाचित और अंतिम प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा. 18 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कंपनी परिसर में चुनाव होगा. उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी.
आज शहर पहुंचेंगे निर्वाचन पदाधिकारी
यूनियन का चुनाव कराने निर्वाचन पदाधिकारी इंटक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा और वरुण कुमार सिंह शनिवार को बेरमो से जमशेदपुर पहुंचेंगे.
चुनाव लड़ने से वंचित करने की साजिश : चंद्रमौली मिश्रा. यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रमौली मिश्रा ने चुनाव लड़ने से वंचित करने की साजिश के तहत नियमों में बदलाव करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि यूनियन के अध्यक्ष बीमार हैं. उनकी बीमारी का फायदा शीर्ष नेता उठा रहे हैं. चंद्रमौली मिश्रा की मांग है कि उनका नामांकन फॉर्म अधिकृत व्यक्ति को दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement