जमशेदपुर : बर्मामाइंस दास बस्ती में नैना कुमारी की हत्या किसी परिचित द्वारा गला रेतकर करने की बात सामने आ रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नैना के हाथ में चांदी की दो चूड़ी और गले में चेन थी. हत्या के बाद से दोनों गायब हैं. पुलिस मान रही है कि किसी परिचित ने नैना को बुलाया और क्वार्टर में ले जाकर जेवर उतरवाये. नैना कहीं यह जानकारी परिवार के लोगों तक न पहुंचा दे,
इस भय से उसकी हत्या कर दी. पुलिस परिवारिक दुश्मनी के अलावा अप्राकृतिक यौनाचार की भी जांच कर रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं पुलिस पारिवािरक मामलों की भी जांच कर रही है. पुलिस को जांच में पता चला है कि नैना की मां की मौत पहले ही हो चुकी है. इसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली. जिससे उसने शादी की थी, उसके भी पति की मौत हो चुकी थी.