हर वार्ड के लिए एक-एक इवीएम रहेगा रिजर्व
Advertisement
इवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया
हर वार्ड के लिए एक-एक इवीएम रहेगा रिजर्व जमशेदपुर : चाकुलिया नगर पंचायत चुनाव में 74 इवीएम लगेंगे. गुरुवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार, सामान्य प्रेक्षक एमएम प्रसाद, डीडीसी वी माहेश्वरी, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी(नगर पालिका) यस्मिता सिंह द्वारा इवीएम का प्रथम […]
जमशेदपुर : चाकुलिया नगर पंचायत चुनाव में 74 इवीएम लगेंगे. गुरुवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार, सामान्य प्रेक्षक एमएम प्रसाद, डीडीसी वी माहेश्वरी, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी(नगर पालिका) यस्मिता सिंह द्वारा इवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन किया गया.
कुल उपलब्ध इवीएम में से कौन-कौन इवीएम का चाकुलिया नगर पंचायत चुनाव में इस्तेमाल किया जायेगा उसका रैंडम चयन किया गया. चाकुलिया नगर पंचायत चुनाव के लिए 18 मतदान केंद्र तय किया गया है, जिसमें अध्यक्ष अौर उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान केंद्र पर 18-18 इवीएम तथा दोनों पदों के लिए चार-चार इवीएम रिजर्व रहेंगे.
12 वार्ड के लिए 18 मतदान केंद्रों पर 18 इवीएम रहेंगे तथा बारह वार्ड के लिए एक-एक(कुल बारह) इवीएम को रिजर्व रखा जायेगा, ताकि किसी इवीएम के खराब होने पर उसकी जगह दूसरे से मतदान कराया जा सके. चाकुलिया नगर पंचायत चुनाव में 161 कर्मचारी लगाये जायेंगे जिसका पूर्व में ही प्रथम रैंडमाइजेशन किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement