जमशेदपुर : साकची नागरमल मॉल के पीछे जुगसलाई सफीगंज मुहल्ला निवासी निरंजन सिंह हत्याकांड के गवाह सोनू सिंह को गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे कान्हू भट्ठा के पास की है.
Advertisement
निरंजन हत्याकांड के गवाह को धमकी
जमशेदपुर : साकची नागरमल मॉल के पीछे जुगसलाई सफीगंज मुहल्ला निवासी निरंजन सिंह हत्याकांड के गवाह सोनू सिंह को गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे कान्हू भट्ठा के पास की है. सोनू सिंह ने सिदगोड़ा थाना में कान्हू भट्ठा निवासी राजू समेत समेत दो […]
सोनू सिंह ने सिदगोड़ा थाना में कान्हू भट्ठा निवासी राजू समेत समेत दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सोनू ने शिकायत में बताया है कि बुधवार को वह साकची से घर जा रहा था. मोड़ के पास राजू अपने दो साथियों के साथ आया और ओवरटेक कर उसे रोक लिया. इसके बाद पिस्तौल निकाला और गोली मारने की धमकी दी. राजू ने कहा कि अगर वह निरंजन हत्याकांड में गवाही देगा, तो उसका हाल भी निरंजन वाला कर देगा. सोनू ने बताया कि उसे पहले भी कई बार जान मारने की धमकी मिल चुकी है. उसने शिकायत का पत्र एसपी सिटी और सिदगोड़ा थाने को दिया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
क्या था मामला
20 दिसंबर 2017 की शाम करीब 7 बजे साकची नागरमल मॉल के पीछे जमशेदपुर टाइगर क्लब के संरक्षक सह सफीगंज मुहल्ला जुगसलाई निवासी निरंजन सिंह की अपराधियों गोली मार कर हत्या कर दी थी. निरंजन हत्याकांड में नीरज दूबे, अमन मिश्रा, अालमगीर, आरिफ समेत अन्य के खिलाफ साकची थाना में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि आलमगीर और आरिफ अब तक फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement