Advertisement
गोलमुरी : उद्यमी की डिक्की तोड़ एक लाख उड़ाये
दो युवकों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद, बर्मामाइंस जाहेरथान में पुलिस ने तलाशा बैग, नहीं मिली सफलता जमशेदपुर : गोलमुरी एसबीअाइ के पास अखिलेश्वर प्रसाद सिंह की डिक्की तोड़कर बैग में रखे एक लाख रुपये और कुछ दस्तावेज चोरी हो गये. घटना बुधवार को दोपहर करीब 11 बजे की है. घटना की तस्वीर बैंक […]
दो युवकों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद, बर्मामाइंस जाहेरथान में पुलिस ने तलाशा बैग, नहीं मिली सफलता
जमशेदपुर : गोलमुरी एसबीअाइ के पास अखिलेश्वर प्रसाद सिंह की डिक्की तोड़कर बैग में रखे एक लाख रुपये और कुछ दस्तावेज चोरी हो गये. घटना बुधवार को दोपहर करीब 11 बजे की है.
घटना की तस्वीर बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. गोलमुरी पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुट गयी है. एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस बैग की तलाश में बर्मामाइंस जाहेरथान में रात दस बजे खोजबीन कर रही थी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. इस संबंध में विजया गार्डेन नवजीवन कांप्लेक्स निवासी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
कैनरा बैंक से निकाले थे रुपये
पुलिस के मुताबिक अखिलेश्वर प्रसाद सिंह की आदित्यपुर फेज पांच में जमशेदपुर फाइन कैमिकेल प्राइवेट कंपनी है. बुधवार को अखिलेश्वर चेक लेकर गोलमुरी कैनरा बैंक गये. वहां एक लाख रुपये निकाले और काले रंग के बैग में रख कर बाइक की डिक्की में रखकर गोलमुरी स्टेट बैंक पहुंचे. स्टेट बैंक के पास बाइक खड़ी की और सामने चाय पीने चले गये. पांच मिनट बाद चाय पीकर वापस लौटे, तो देखा कि बाइक की डिक्की खुली है और रुपये का बैग गायब है. इसके बाद उन्होंने सूचना पुलिस को दी.
ट्रांसफॉर्मर छिपाने में एसडीओ, जेई नपेंगे
ट्रांसफॉर्मर क्यों अौर किसने रखा या रखवाया था, इसकी जानकारी वर्तमान के किसी अधिकारी को नहीं है. लेकिन ट्रांसफॉर्मर मिले हैं, इस कारण इसकी जांच की जा रही है.
अमरनाथ मिश्रा, विद्युत जीएम,
उत्तम वर्मा ने 23 का नाम बताया, 10 को पहचाना
यह है मामला
बच्चा चोरी की अफवाह में नागाडीह में विकास वर्मा और गौतम वर्मा को बंधक बनाकर ग्रामीणों की पिटाई कर मार डाला था. सूचना मिलने के बाद उन्हें बचाने गये उनके दोस्त गंगेश और विकास वर्मा की दादी रामसखी देवी की भी लोगों ने जमकर पिटाई की. गंगेश की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी जबकि पिटाई से जख्मी रामसखी देवी ने बाद में टीएमएच में दम ताेड़ दिया था.
विकास वर्मा के भाई उत्तम वर्मा के बयान पर बागबेड़ा थाना में नागाडीह के मुखिया राजाराम हांसदा, ग्राम प्रधान भीष्म सरदार, बाबू सरदार, डॉक्टर मार्डी समेत 28 नामजद और करीब 300 अज्ञात पर लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था. तत्कालीन बागबेड़ा थाना प्रभारी आमिष हुसैन के बयान पर 13 नामजद और अज्ञात 15 लोगाें पर पुलिस पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का भी मामला दर्ज कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement