14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव नियमावली व वोटर लिस्ट का प्रकाशन आज

जमशेदपुर : टाटा कमिंस यूनियन की चुनावी प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू हो रही है. झारखंड इंटक के सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा और संगठन सचिव वरुण कुमार सिंह को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है. पांच अप्रैल को चुनावी नियम की घोषणा व वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जायेगा. सात अप्रैल को नामांकन पत्र का वितरण, […]

जमशेदपुर : टाटा कमिंस यूनियन की चुनावी प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू हो रही है. झारखंड इंटक के सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा और संगठन सचिव वरुण कुमार सिंह को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है. पांच अप्रैल को चुनावी नियम की घोषणा व वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जायेगा. सात अप्रैल को नामांकन पत्र का वितरण, नौ को नामांकन जमा करने की तिथि, 10 को उम्मीदवारों के नाम का प्रकाशन, 12 नामांकन की जांच, 14 को जांचोपरांत नामों का प्रकाशन, 16 को नाम वापसी की तिथि,

निर्विरोध उम्मीदवारों के नाम का प्रकाशन व वैध उम्मीदवारों के नामों का प्रकाशन होगा. 18 अप्रैल को सुबह नौ से शाम चार बजे तक चुनाव होगा. शाम पांच बजे से गिनती व उसी दिन विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जायेगी. अगले माह अप्रैल में यूनियन के तीन साल का कार्यकाल पूरा होगा. यहां यूनियन सदस्यों की संख्या 820 है. 19 कमेटी मेंबरों का चुनाव होता है. 50 कर्मचारी पर एक सीट का निर्धारण करने का प्रावधान है.

सभी प्रक्रिया संविधान के तहत अपनायी जायेगी
संविधान के तहत चुनाव होगा. संविधान के अनुसार को वोटर होंगे वे मतदान में भाग ले सकेंगे और कमेटी मेंबर और पदाधिकारी भी बन सकेंगे. संविधान के तहत ही चुनावी प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
अरुण सिंह, महामंत्री, टाटा कमिंस यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें