Advertisement
निजी कार से जेल पहुंचे पूर्व सांसद, बंदी वाहन से जवान
भाई सहित हजारीबाग से घाघीडीह जेल शिफ्ट हुए प्रभुनाथ सिंह अशोक झा जमशेदपुर : बिहार के महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और उनके छोटे भाई दीनानाथ सिंह को रविवार को हजारीबाग जयप्रकाश नारायण सेंट्रल जेल से जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. शाम करीब सवा पांच बजे दोनों लोग कड़ी सुरक्षा में […]
भाई सहित हजारीबाग से घाघीडीह जेल शिफ्ट हुए प्रभुनाथ सिंह
अशोक झा
जमशेदपुर : बिहार के महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और उनके छोटे भाई दीनानाथ सिंह को रविवार को हजारीबाग जयप्रकाश नारायण सेंट्रल जेल से जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. शाम करीब सवा पांच बजे दोनों लोग कड़ी सुरक्षा में घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुंचे तो प्रभुनाथ सिंह एक निजी कार की आगे की सीट में बैठे थे, जबकि उनकी सुरक्षा में तैनात जवान बंदी वैन में सवार थे. घाघीडीह जेल गेट पर ही पूर्व सांसद की निजी चार पहिया वाहन को जवानों ने रोक दिया गया.
हजारीबाग जय प्रकाश नारायण सेंट्रल जेल में कुछ माह छापामारी के दौरान प्रभुनाथ सिंह व उनके भाई के सेल से करीब 80 हजार रुपये, चार मोबाइल फोन सहित अन्य कागजात जब्त किये गये थे. इसके बाद पूर्व सांसद और उनके भाई को राज्य के दूसरे जेल में शिफ्ट करने की अनुशंसा स्थानीय जिला प्रशासन ने जेल आइजी से की थी.
पूर्व सांसद और उनके भाई को इसी को लेकर जयप्रकाश नारायण सेंट्रल जेल से घाघीडीह जेल में शिफ्ट किया गया.पूर्व सांसद और उनके भाई को पूर्व विधायक अशोक सिंह के हत्या के मामले में सजा हुई है. 1995 के विधानसभा चुनाव में छपरा के मशरक सीट पर राजद प्रत्याशी अशोक सिंह ने तत्कालीन विधायक प्रभुनाथ सिंह को हरा दिया था. विधायक बनने के कुछ माह बाद ही अशोक सिंह की पटना स्थित आवास पर हत्या हो गयी थी. प्रभुनाथ सिंह मशरक से तीन बार विधायक व महाराजगंज से चार बार सांसद रहे हैं.
विशेष सेल में रखे गये, आम बंदियों के जाने पर रोक : सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और उनके छोटे भाई दीनानाथ सिंह को जेल के विशेष सेल में रखा गया है. आम बंदियों के यहां आने-जाने पर रोक लगा दिया गया है. 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement