21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरेज कॉलोनी में गैंगमैन की हत्या

जमशेदपुर :बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी के हरिजन बस्ती में दोस्त निमटू मुखी के घर के सामने चौकी पर सोये प्रशांत कुमार डे (45) की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी. प्रशांत रेलवे में गैंगमैन था. गोली सिर में सटाकर मारी गयी थी. सुबह पांच बजे निमटू मुखी की सास पूनमी देवी ने प्रशांत को […]

जमशेदपुर :बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी के हरिजन बस्ती में दोस्त निमटू मुखी के घर के सामने चौकी पर सोये प्रशांत कुमार डे (45) की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी. प्रशांत रेलवे में गैंगमैन था. गोली सिर में सटाकर मारी गयी थी. सुबह पांच बजे निमटू मुखी की सास पूनमी देवी ने प्रशांत को लहूलुहान देखा और शोर मचाया. सूचना मिलते ही बर्मामाइंस पुलिस और एसपी सिटी प्रभात कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.
आसपास के लोगों ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनने की बात पुलिस को बतायी है. जांच के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल सेे एक खोखा बरामद किया है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि खासमहल रेलवे अस्पताल के पीछे एक महिला से प्रशांत की दोस्ती थी और अक्सर वे वहां आया-जाया करता था. पुलिस प्रशांत के दोस्त निमटू मुखी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पोस्टमार्टम के बाद प्रशांत का शव लोको कॉलोनी स्थित पुराने केंद्रीय विद्यालय भवन के सामने रेलवे र्क्वाटर में बड़े भाई प्रवीर कुमार डे के घर ले जाया गया. यहां से प्रशांत की शवयात्रा निकली. अंतिम संस्कार पार्वती घाट पर किया गया.
पुलिस महिला का पता लगा रही. प्रशांत कुमार डे की हत्या के बाद पुलिस को पता चला है कि वह खासमहल अस्पताल के पीछे एक महिला के घर भी जाता था. हत्या का सुराग तलाश रही पुलिस महिला का पता लगा रही है. पुलिस का अनुमान है कि महिला से दोस्ती ही प्रशांत कुमार की हत्या का कारण बनी.
पुलिस के अनुसार अधिक शराब पीने के कारण प्रशांत का घर में पत्नी से झगड़ा होता था. इस कारण पत्नी ने उसे घर से निकल दिया था. वह इधर-उधर सोया करता था. बताया जा रहा है कि वर्तमान में प्रशांत ने पत्नी को छोड़ दिया था और दोनों अलग रहते थे.
निमटू मुखी की पत्नी करमी मुखी ने बताया कि प्रशांत कुमार डे अक्सर पति के साथ घर आया करते थे. शनिवार शाम सात बजे प्रशांत कुमार घर आये. उस समय बारिश हो रही थी, इसलिए उन्होंने कहा कि वह घर नहीं जा सकते हैं. यहीं (निमटू) घर के बाहर चौकी पर रात में सो जायेंगे. इसके बाद परिवार के सभी लोग अंदर दरवाजा बंद कर सो गये. सुबह में पूनमी देवी बाहर निकली तो उसे मृत देखा. इसकी जानकारी मृतक के बड़े भाई को दी गयी. उन्होंने बताया कि रात में किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी. पुलिस के मुताबिक निमटू और प्रशांत दोनों मिलकर शराब पीते थे.
डेढ़ माह पहले आया था घर, अभी कहां रहता है मालूम नहीं
लोको कॉलोनी स्थित मृतक के बड़े भाई व मां ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व प्रशांत घर आया था.शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ पहले गोलपहाड़ी स्थित रेलवे कॉलोनी में रहता था. इधर, कुछ वर्ष से खासमहल अस्पताल के पीछे रह रहा था. लेकिन वह किस क्वार्टर में रहता था, इसकी जानकारी नहीं है. वह बीच-बीच में घर पर आकर मिलता और चला जाता था. मृतक परिवार का सबसे छोटा बेटा था. प्रशांत के मझले भाई प्रणव कुमार डे की छह माह पूर्व ही बीमारी से मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें