14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार कंपनी व जेम्को कर्मियों का वेतन Rs 10500 तक बढ़ा

जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा संचालित आइएसडब्ल्यूपी (तार कंपनी) व उसकी अनुषंगी इकाई जेम्को (जमशेदपुर इंजीनियरिंग एंड मशीन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी) के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन समझौता शुक्रवार को संपन्न हुआ. यह समझौता छह साल के लिए हुआ है. समझौते के तहत कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम 10,500 रुपये और औसतन 8500 रुपये तक की बढ़ोतरी […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा संचालित आइएसडब्ल्यूपी (तार कंपनी) व उसकी अनुषंगी इकाई जेम्को (जमशेदपुर इंजीनियरिंग एंड मशीन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी) के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन समझौता शुक्रवार को संपन्न हुआ. यह समझौता छह साल के लिए हुआ है.

समझौते के तहत कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम 10,500 रुपये और औसतन 8500 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. इससे 712 कर्मचारी लाभांवित होंगे. यह समझौता एक अप्रैल 2017 से लागू होगा.
इस प्रकार कर्मचारियों को एक साल के बढ़े हुए वेतन का हिस्सा एरियर के रूप में मिलेगा. इसमें 50 फीसदी मार्च के वेतन के साथ अप्रैल माह में, जबकि बाकी 50 फीसदी हिस्सा अप्रैल माह के वेतन के साथ मई माह में मिल जाएगा. शुक्रवार को तार कंपनी व जेम्को प्रबंधन के साथ तार कंपनी और जेम्को यूनियन के बीच समझौता हुआ. उप श्रमायुक्त राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न समझौते में कंपनी के एमडी नीरज कांत व दोनों यूनियनों के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय भी मौजूद थे. इससे पूर्व हुए ग्रेड रिवीजन में कर्मचारियों को करीब 5,300 का लाभ मिला था तथा यह समझौता पांच साल के लिए हुआ था.
इस बार समझौते में कर्मचारियों के बेसिक में 4000 रुपये का एमजीबी शामिल किया गया है.
समझौता पत्र पर कंपनी के एमडी नीरजकांत, उपाध्यक्ष यू मिश्रा, जेके सिंह, डीजीएम रवि नारायण कर, यूनियन से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, यूनियन के महामंत्री अमित सरकार, आशीष अधिकारी, सह सचिव रिंटू चटर्जी, मंजीत सिंह आदि ने हस्ताक्षर किये.
औसतन 8,500 रुपये का लाभ
712 कर्मचारी होंगे लाभांवित, 1 अप्रैल 2017 से प्रभावी
सिटी
होश आते ही सोमिता ने पूछा, कहां हैं मम्मी-पापा
परिवार है परेशान, सोमिता को कैसे दी जाये जानकारी
टीएमएच में शुक्रवार की सुबह सोमिता को होश आया. दोपहर में उसे खाना भी खिलाया गया. होश में आने के बाद से सोमिता माता-पिता की जानकारी लेना चाह रही थी. टीएमएच में भर्ती सोमिता कोलकाता से आये मामा सुकांतो घोष और पश्चिम बंगाल के शांतिपुर से आये नाना समीर घोष से मम्मी-पापा के तबीयत के बारे में पूछती रही. अब पूरा परिवार इस बात को लेकर परेशान है कि सोमिता को दु:खद सूचना कैसे दी जाये?
महिला को जलाकर नदी किनारे फेंका, शव मिला
डीएनए टेस्ट से पुलिस लगायेगी पता
पुलिस के अनुसार महिला की लाश पांच-छह दिन पुरानी है. महिला की हत्या कैसे हुई और पहचान के लिए पुलिस डीएनए टेस्ट भी करायेगी. शव के कुछ जगहों का मांस पूरी तरह से जल चुका था. कहीं-कहीं पर हड्डी दिखाई दे रही थी. चेहरे में भी मांस नहीं के बराबर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें