27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा के युवकों ने की चोरी, जेवर खरीदने वाले ज्वेलर्स धराये

मुक्केबाज अरुणा िमश्रा के घर चोरी का मामला चोरी गया कई सामान पुलिस ने किया बरामद दो और चोरियों का भी पूछताछ में खुलासा जमशेदपुर : अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा के सिदगोड़ा स्थित घर का ताला ताेड़कर चोरी को अंजाम बागबेड़ा के दो युवकों ने दिया था. पुलिस ने दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया […]

मुक्केबाज अरुणा िमश्रा के घर चोरी का मामला

चोरी गया कई सामान पुलिस ने किया बरामद
दो और चोरियों का भी
पूछताछ में खुलासा
जमशेदपुर : अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा के सिदगोड़ा स्थित घर का ताला ताेड़कर चोरी को अंजाम बागबेड़ा के दो युवकों ने दिया था. पुलिस ने दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी का मास्टर माइंड अमन है. गिरफ्तार युवक पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं. दोनों ने चोरी के जेवर जुगसलाई के जिस दुकान में बेचा था, उनके मालिक प्रमोद कुमार वर्मा समेत तीन को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ज्वेलर्स दुकान से सोने के कई आभूषण भी पुलिस ने जब्त किया है.
इधर, गिरफ्तार बागबेड़ा निवासी अमन और उसके साथी ने अरुणा मिश्रा के अलावा बर्मामाइंस में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. बर्मामाइंस के घर से चोरी गया मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अमन और उसके साथी से सिटी एसपी ने भी शुक्रवार को पूछताछ की.
पूछताछ में यह बात भी सामने आयी है कि नशा करने के लिए दोनों चोरी की घटना को अंजाम देते थे. चोरी के बाद दोनों लगभग एक लाख मूल्य के जेवर 20 से 25 हजार में बेच देते थे.
स्कूटी से घूमते रहते थे, मौका मिलते ही करते थे चोरी
अमन ने बताया कि वह सिदगोड़ा में स्कूटी से घूम रहा था. उसने एक महिला (अरुणा मिश्रा) को क्वार्टर में ताला बंद कर जाते देखा. महिला के जाने के बीस मिनट बाद ही दोनों गेट के पास गये और ताला तोड़कर भीतर घुस गये और जेवर-मेडल व नकद रुपये लेकर फरार हो गये. गिरफ्तार अमन ने बताया कि वे लोग योजना बनाकर चोरी नहीं करते थे. घूमते फिरते जो घर बंद दिखता था, या कोई घर को बंद करते नजर आ जाता था उस घर को वह निशाना बना लेते थे.
हथकड़ी खोल जीप से कूदा आरोपी, ट्रेलर ने पैर कुचला
मोबाइल व लैपटॉप चोरी का आरोपी है अनूप
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पूर्व कोलकाता से शादी समारोह में शामिल होने बाराद्वारी आये एक व्यक्ति का लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी हो गया था. पुलिस तकनीकी सेल के माध्यम से अनूप तक पहुंची. अनूप को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी. अनूप ने चोरी मामले में अपने दूसरे साथी का नाम बताया. बीती रात पुलिस अनूप को लेकर छापेमारी करने जा रही थी. तभी स्लैग रोड ज्योति बैट्री दुकान के पास अनूप जीप के कूद गया और भागने के क्रम में ट्रेलर की चपेट में आकर जख्मी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें