थाना से जमानत देने को मांगे थे नौ हजार
Advertisement
टेल्को : एएसआइ घूस लेते गिरफ्तार, सस्पेंड
थाना से जमानत देने को मांगे थे नौ हजार जमशेदपुर : जमशेदपुर. टेल्को थाना के एएसआइ मोहम्मद औरंगजेब को नौ हजार रुपये घूस लेते गुुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा. एसएसपी अनूप बिरथरे ने एएसआइ को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. टेल्को थाना अंतर्गत क्रॉस रोड नंबर 17, […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर. टेल्को थाना के एएसआइ मोहम्मद औरंगजेब को नौ हजार रुपये घूस लेते गुुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा. एसएसपी अनूप बिरथरे ने एएसआइ को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. टेल्को थाना अंतर्गत क्रॉस रोड नंबर 17, क्वार्टर नंबर 2/3 निवासी सुनील कुमार प्रसाद ने सहायक अवर निरीक्षक मो औरंगजेब के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत में सुनील कुमार प्रसाद ने बताया था कि वह और उसके दोस्त रविशंकर सिंह ने टेल्को थाना में 6 मार्च 2018 को राजेश झा, राजू मिश्रा उर्फ मुनीब, छोटू, पप्पू सिंह उर्फ लंगड़ा और बिनोद सिंह के विरुद्ध लाठी डंडा और रॉड से मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं टेल्को रोड नंबर 12 क्वार्टर नंबर के 2/1 निवासी राजू मिश्रा ने उनके (सुनील कुमार प्रसाद) और उनके दोस्त रविशंकर सिंह के खिलाफ काउंटर केस 6 मार्च 2018 को दर्ज कराया था. सुनील प्रसाद और उसके दोस्त रविशंकर सिंह को केस संख्या 37/18 में थाना से ही बेल देने के एवज में
एएसआइ को थाने से ही जमानत देने की होती रही पैरवी : एसीबी के सोनारी स्थित दफ्तर में डीएसपी अमर पांडेय लगातार पैरवी से परेशान थे. उनसे लगातार थाने से ही जमानत देने की मांग की जा रही थी. इसके लिए हाइलेवल पैरवी हो रही थी. कुछ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस एसोसिएशन की ओर से भी पैरवी की जा रही थी.
साल में पांचवां घूसखोर पकड़ा गया : एसीबी द्वारा पकड़े गये एएसआइ इस साल का अब तक का पांचवां शिकार है. एसीबी ने घूस लेते हुए अब तक पांच लोगों को पकड़कर जेल भेजा है. इससे पहले साल 2017 में 19 और 2016 में 6 लोगों को पकड़ा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement