19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की शादी से पहले दस लाख के जेवर ले उड़े चोर आजादनगर

जमशेदपुर : आजादनगर थानांतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर एक निवासी नूर अली के घर का दिन-दहाड़े ताला तोड़ कर चोर लगभग 10 लाख रुपये का जेवर ले उड़े. जेवर नूर अली ने बेटी नाजिया नूर की शादी के लिए बनवाया था. नूर अली की पत्नी शबाना बानो ने आजादनगर थाना चोरी की शिकायत दर्ज करायी […]

जमशेदपुर : आजादनगर थानांतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर एक निवासी नूर अली के घर का दिन-दहाड़े ताला तोड़ कर चोर लगभग 10 लाख रुपये का जेवर ले उड़े. जेवर नूर अली ने बेटी नाजिया नूर की शादी के लिए बनवाया था. नूर अली की पत्नी शबाना बानो ने आजादनगर थाना चोरी की शिकायत दर्ज करायी है.

घटना सुबह 11 बजे से शाम चार बजे के बीच की है. नूर अली के रिश्तेदार अब्दुल रसीद ने बताया कि नूर अली ओमान में काम करते है. वर्तमान में ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित आवास में उनकी पत्नी और दो बेटियां रहती है. गुरुवार को नाजिया नूर की बोर्ड की परीक्षा थी. वह सुबह नौ बजे घर से निकल गयी. बेटी के जाने के बाद मां शबाना बानो ने घर में ताला बंद किया और 11 बजे अपनी छोटी बेटी फाजिया नूर के साथ मायके चली गयी. परीक्षा देने के बाद नाजिया नानी के घर पहुंच गयी.
दाेपहर का खाना खाने के बाद शाम चार बजे शबाना दोनों बेटियों के साथ घर आयी तो मेन गेट में लगे दोनों ताले टूटा देखा. कमरे में अलमारी और बक्सा टूटे थे. यह देखकर वह बेहोश हो गयी. सूचना मिलते ही रिश्तेदारों पहुंचे. आजादनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. पुलिस ने बताया कि चोरों ने कटर का प्रयोग कर ताला को काटा है.
चार माह बाद है बेटी की शादी
अब्दुल रसीद ने बताया कि चार माह बाद नाजिया नूर की शादी है. बेटी को शादी के लिए जेवर बनवाये गये थे. सभी जेवर अलमारी के लॉकर में थे. चोर पूरा जेवर ले उड़े. जेवर के अलावा चोर दूसरे सामान नहीं ले गये. चोरों ने घर की सभी अलमारी और पलंग के बॉक्स को तोड़ कर जेवरात और नकदी की तलाश की. अभी चोरी गये अन्य सामान का पता नहीं चल सका है. लोगों ने बताया कि पूर्व में भी इलाके में चोर एक-दो घरों का ताला तोड़ की चोरी को अंजाम दे चुके है.
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर एक साधुडेरा के समीप रहने वाले कमलेश झा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख के आभूषण समेत कपड़ों की चोरी कर ली. घटना के समय वह अपने बेटे के पास बेंगलुरु गये हुए थे. 28 मार्च को वापस घर लौटने पर छानबीन की. इस संबंध में बिरसानगर थाना में कमलेश झा के बयान पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. चोर घर से सोने का चार जोड़ा कान की बाली, सोने की दो चेन, सोने की चार अंगूठी, सोने का चार सिक्का, सोने का लॉकेट,
चांदी का 10 सिक्का, दो चांदी की मछली, दो पायल, दो चांदी प्लेट, दो चांदी का ग्लास, दो चांदी का चम्मच, एक साड़ी, जमीन के दस्तावेज समेत कई सामान ले गये. पुलिस मामले की हर बिंदू पर छानबीन कर रही है. 27 मार्च को बेटी ने दी जानकारी. दर्ज मामले के मुताबिक कमलेश झा 20 मार्च को घर में ताला बंद कर बेटे के पास बेंगलुरु गये थे.
उन्होंने घर की निगरानी का जिम्मा गोविंदपुर में रहने वाली बेटी को दिया था. 27 मार्च को उनकी बेटी बिरसानगर स्थित घर पहुंची, तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा है और अंदर अलमीरा खुली है. सामान जमीन पर बिखरे पड़े हैं. बेटी ने मोबाइल फोन पर सूचना दी. सूचना पाकर वह शहर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें