Advertisement
घाघीडीह जेल 10 अप्रैल से सौर ऊर्जा से होगी जगमग
सेंट्रल जेल में लग रहा 100 किलोवाट का सोलर सिस्टम, 1.17 करोड़ रुपये आयेगी लागत अशोक झा जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल 10 अप्रैल से सौर ऊर्जा से रोशन होने लगेगी. इसके लिए जेल में 100 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया जा रहा है. झारखंड रिन्युएवल एनर्जी डेवलपमेंट एसोसिएशन (ज्रेडा) द्वारा सोलर प्लांट लगाने का […]
सेंट्रल जेल में लग रहा 100 किलोवाट का सोलर सिस्टम, 1.17 करोड़ रुपये आयेगी लागत
अशोक झा
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल 10 अप्रैल से सौर ऊर्जा से रोशन होने लगेगी. इसके लिए जेल में 100 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया जा रहा है. झारखंड रिन्युएवल एनर्जी डेवलपमेंट एसोसिएशन (ज्रेडा) द्वारा सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
वहीं सोलर प्लेट लगाने का काम अंतिम चरण में है, जो 10 अप्रैल तक पूरा हो जायेगा. जेल में सोलर प्लांट लगाने पर 1.17 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. जेल के पास अपना पावर ग्रिड होगा. साथ ही जेल के पूरे परिसर और हर रास्ते पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर सोलर लाइट के खंभे लगाये जायेंगे और उन पर लाइटें लगायी जायेंगी.
बैकअप में भी रहेगा पावर : घाघीडीह जेल में जो सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है, वो पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. इससे जितनी बिजली की जरूरत होगी, उतना ही उपयोग हो पायेगा. इसके बाद भी जो पावर बच जायेगा. वह बैकअप के रूप में मौजूद रहेगा. जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए जेल में सोलर एनर्जी आधारित पावर बैकअप प्लांट भी लगाया जा रहा है.
24 घंटे कार्य करेगा जैमर
जेल में बिजली कटने पर भी मोबाइल जैमर बंद नहीं होगा और ये जैमर 24 घंटे काम करेगा. इससे जेल में बंद अपराधी मोबाइल के जरिये गिरोह का संचालन नहीं कर सकेगा. पहले बिजली कट जाने पर जैमर बंद हो जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement