कुदादा गांव की घटना, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
डायन के संदेह में युवक ने वृद्धा की कर दी हत्या
कुदादा गांव की घटना, आरोपी गिरफ्तार जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कुदादा गांव में एक युवक ने डायन के संदेह में गुरुवार रात सिर पर सिलबट्टे (मसाला पीसने वाले) से वार कर एक वृद्धा की हत्या कर दी. शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी चुंटी भूमिज उर्फ पिंटू को […]
जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कुदादा गांव में एक युवक ने डायन के संदेह में गुरुवार रात सिर पर सिलबट्टे (मसाला पीसने वाले) से वार कर एक वृद्धा की हत्या कर दी. शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी चुंटी भूमिज उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया. गांव के ऊपर टोला में रहने वाली साकरो हांसदा (65) शुक्रवार सुबह घर से नहीं निकली तो पड़ोसियों की खोजबीन में घटना का पता चला. सूचना के बाद पुलिस ने चुंटी को नीचे टोला स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक चुंटी 10 दिन पूर्व अपने भाई की हुई मौत के लिए साकरो को जिम्मेदार मानता था, इसलिए बदले की भावना से उसकी हत्या कर दी. उसके साथ एक अन्य युवक के भी हत्या में शामिल होने की बात सामने आयी है. पुलिस के मुताबिक चुंटी के भाई मगधो भूमिज की दस दिनों पहले मौत हुई थी, जिसका आज (शुक्रवार को) श्राद्धकर्म था. चुंटी को संदेह था कि साकरो हांसदा ने ही उसके भाई को तंत्र-मंत्र से मारा है. चुंटी ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि भाई की मौत का बदला लेने के लिए बीती रात वह अपने एक साथी के साथ वृद्धा के घर गया. वहां तीनों ने मिलकर शराब पी.
वृद्धा को ज्यादा नशा होने पर नौ बजे के लगभग उसकी हत्या कर वह अपने घर चला गया और सो गया. घटना के समय वृद्धा अपनी दस वर्ष की नाती के साथ थी. जांच करने पहुंची पुलिस ने वृद्धा के घर से दो ग्लास बरामद किये हैं. घटना की सूचना पाकर ग्राम प्रधान सेन बसु हांसदा, पूर्व मुखिया कान्हु मुर्मू, दशरथ हांसदा, राम साई हेंब्रम, लखाई मुर्मू सहित काफी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए थे. वहीं चुंटी की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने पुलिस जीप को घेर लिया. लोग उसे थाना नहीं ले जाने दे रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement