आर्यवैदिक मवि काशीडीह का मामला
Advertisement
मिड-डे मील में मिली छिपकली
आर्यवैदिक मवि काशीडीह का मामला जमशेदपुर : काशीडीह स्थित आर्यवैदिक मध्य विद्यालय में सोमवार को बच्चों को परोसे गये मिड-डे मील में सब्जी में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया. समय रहते पता चल जाने से सभी बच्चों को खाना खाने से रोककर अस्पताल भेजा गया. उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया है. […]
जमशेदपुर : काशीडीह स्थित आर्यवैदिक मध्य विद्यालय में सोमवार को बच्चों को परोसे गये मिड-डे मील में सब्जी में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया. समय रहते पता चल जाने से सभी बच्चों को खाना खाने से रोककर अस्पताल भेजा गया. उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया है. किसी भी बच्चे में प्वाइजन के लक्षण नहीं मिले हैं. मामले को लेकर भोजन सप्लाइ करने वाली एजेंसी इस्कॉन के सेंट्रल किचन प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी गयी है.
जानकारी के मुताबिक छिपकली दीपक कुमार नामक छात्र की थाली में दिखी तो उसने उसे मछली समझा. उसने श्वेता व शीतल समेत अन्य बच्चों को दिखाया तो वे डर गये. खाने में छिपकली की बात सुन बच्चे शोर मचाने लगे. सूचना मिलते ही प्रभारी प्राचार्य अशोक सिंह ने तत्काल बच्चों को मिड डे मील खाने से रोका.
इस दौरान प्रभारी प्राचार्य व शिक्षकों द्वारा पूछताछ मेें कुछ बच्चों ने पेट दर्द व सिर चकराने की शिकायत की. तत्काल इसकी जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को दी गयी तथा सभी बच्चों को एमजीएम अस्पताल भेजा गया. बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गये. डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की जांच की. 15 बच्चे एमजीएम अस्पताल पहुंचे थे, जिन्हें इलाज के छोड़ दिया गया.
15 बच्चे पहुंचे एमजीएम, जांच में प्वाइजन नहीं मिला
डीएसई ने जांच टीम गठित की, एजेंसी से मांगी रिपोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement