15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य ने डीडीसी को लिखा लेटर जल्द करायें प्रवेश-पत्र की व्यवस्था

जैक की ओर से पहली बार लागू किया गया ऑनलाइन सिस्टम, नहीं मिला शिकायत निवारण कोषांग का विकल्प पूर्वी सिंहभूम में मैट्रिक व इंटर में तकरीबन 450 से 500 छात्रों को हुई प्रवेश-पत्र संबंधी समस्या, बाद में किया गया बदलाव जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में संचालित हो रही छह छात्राओं की विशेष परीक्षा के मामले […]

जैक की ओर से पहली बार लागू किया गया ऑनलाइन सिस्टम, नहीं मिला शिकायत निवारण कोषांग का विकल्प
पूर्वी सिंहभूम में मैट्रिक व इंटर में तकरीबन 450 से 500 छात्रों को हुई प्रवेश-पत्र संबंधी समस्या, बाद में किया गया बदलाव
जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में संचालित हो रही छह छात्राओं की विशेष परीक्षा के मामले में प्राचार्य डॉ उषा शुक्ला ने पूर्वी सिंहभूम के डीडीसी को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि आपके निर्देश पर कॉलेज की ओर से छह छात्राओं को विशेष परीक्षा दिलाई जा रही है. लिहाजा इन छात्राओं के प्रवेश-पत्र की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये.
इसके अलावा कॉलेज प्रशासन की ओर से जैक सचिव को विशेष परीक्षा संचालित करने के संबंध में जानकारी दी गयी है.दरअसल उपायुक्त के आदेश पर डीडीसी की ओर से कॉलेज की छह छात्राओं की परीक्षा लेने का निर्देश कॉलेज प्रशासन को दिया गया. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ग्रेजुएट कॉलेज की छह छात्राओं का प्रवेश-पत्र नहीं भेजा गया. इस कारण छात्राओं ने कॉलेज में हंगामा करते हुए आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद इसे रोका. मामले की सूचना मिलने पर डीसी के आदेश पर बिना रोल नंबर के इन छात्राओं की परीक्षा संचालित की गयी.
शिकायत निवारण कोषांग का नहीं मिला विकल्प. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से लागू की गयी ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया के कारण पूर्वी सिंहभूम में मैट्रिक व इंटर के तकरीबन 450 से 500 छात्रों को प्रवेश-पत्र संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा है.
इंटर की कक्षाएं संचालित करने वाले कॉलेज दावा कर रहे हैं कि काउंसिल की ओर से नयी प्रणाली लागू करने के साथ शिकायत निवारण कोषांग का विकल्प नहीं दिया गया है. इस कारण समय रहते छात्रों की समस्याअों का निराकरण नहीं हो सका है. कई परीक्षार्थी स्थानीय स्तर पर प्रवेश-पत्र में सुधार कर दूसरे विषयों की परीक्षा दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें