आदित्यपुर: मुआवजा कैंप के दौरान जिला भूअर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार से मारपीट के मामले में फरार चल रहे ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो के खिलाफ पुलिसिया शिकंजा कसता जा रहा है. विधायक की गिरफ्तारी को लेकर आदित्यपुर स्थित उनके आवास पर पुलिस ने इश्तेहार चिपका दिया है. आदित्यपुर पुलिस ने विधायक के श्रीडुंगरी स्थित अवास पर जाकर इश्तेहार चस्पा किया. इश्तेहार साटने के एक माह के अंदर अगर विधायक गिरफ्तार नही होते हैं या सरेंडर नही करते हैं तो कुर्की-जब्ती का वारंट जारी होगा. गौरतलब है कि विगत 22 फरवरी को हुई मारपीट की घटना पर न्यायालय द्वारा विधायक की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था. इसके बाद पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.
विधायक के अावास पर फरारी इश्तेहार जारी किया गया है. एक माह तक सरेंडर करने या गिरफ्तारी देने का समय रहता है. अगर इस दौरान गिरफ्तारी नही होती है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की-जब्ती का वारंट जारी होगा.