10 फरवरी को बिष्टुपुर अयप्पा मंदिर के पास छीना था मोबाइल
Advertisement
वीमेंस की छात्रा से मोबाइल छीनने वाला युवक धराया
10 फरवरी को बिष्टुपुर अयप्पा मंदिर के पास छीना था मोबाइल जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज की छात्रा लक्ष्मी मार्डी से झपट्टा मार कर एक माह पूर्व मोबाइल छीन कर भागने वाले युवक को बिष्टुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से छीना गया मोबाइल फोन व युवक की बाइक को पुलिस ने बरामद […]
जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज की छात्रा लक्ष्मी मार्डी से झपट्टा मार कर एक माह पूर्व मोबाइल छीन कर भागने वाले युवक को बिष्टुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से छीना गया मोबाइल फोन व युवक की बाइक को पुलिस ने बरामद कर ली है. गिरफ्तार युवक का नाम बादल हांसदा है. वह गम्हरिया का रहने वाला है. घटना के संबंध में बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि 10 फरवरी को बिष्टुपुर के अयप्पा मंदिर के पास लक्ष्मी पैदल जा रही थी.
वह मोबाइल फोन पर किसी से बात करने के लिए जैसे ही पर्स से निकाली. उसी दौरान हीरो होंडा बाइक (जेएच05बीए-5994) से पीछे से बादल आया और लक्ष्मी के हाथ से माेबाइल छीन कर फरार हो गया. लक्ष्मी ने बिष्टुपुर थाना में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने मोबाइल फोन का नंबर लोकेशन के आधार पर युवक को पकड़ा. बादल ठेकेदारी में काम करता है और उसका कोई अापराधिक रिकाॅर्ड नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement