Advertisement
बस स्टैंड में पानी को तरस रहे यात्री
अशोक झा जमशेदपुर : गर्मी आते शहर के दोनों बस स्टैंड में यात्री पानी के लिए तरसने लगे हैं. साकची मिनी बस स्टैंड और मानगो बस स्टैंड में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके यात्रियों को मजबूरी में पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. साकची मिनी बस स्टैंड. साकची स्थित नये मिनी बस […]
अशोक झा
जमशेदपुर : गर्मी आते शहर के दोनों बस स्टैंड में यात्री पानी के लिए तरसने लगे हैं. साकची मिनी बस स्टैंड और मानगो बस स्टैंड में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके यात्रियों को मजबूरी में पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है.
साकची मिनी बस स्टैंड. साकची स्थित नये मिनी बस स्टैंड पर नल लगा हुआ है, लेकिन टंकी में पानी नहीं चढ़ रहा है. पुराने बस स्टैंड पर पहले बस एसोसिएशन द्वारा वाटर कूलर लगाया था. लेकिन नये स्टैंड पर वाटर कूलर भी काम नहीं कर रहा है. मिनी बस एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि मोटर नहीं होने से टंकी में पानी नहीं चढ़ पा रहा है.
मानगो बस स्टैंड. मानगो बस स्टैंड पर पानी के लिए अभी से हाहाकारहै. न्यू पुरुलिया बस स्टैंड पर एक भी नल नहीं है. सरकारी बस स्टैंड में नल लगा है, लेकिन वहां वाहनों की पार्किंग करायी जाती है. इससे यात्री नल तक नहीं पहुंचते हैं. कुछ ऐसा ही हाल बिहार के लिए जहां से बस खुलती है, उसका भी है. यहां गंदगी का अंबार लगा हुअा है.
हर प्लेटफॉर्म पर पानी की व्यवस्था
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर गर्मी को देखते हुए रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. स्टेशन के एक नंबर से लेकर पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. साथ ही तय कीमत से ज्यादा पर पानी बेचने की शिकायत मिलने पर स्टॉल संचालकों को कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है.
स्टेशन पर पानी की व्यवस्था
मारवाड़ी युवा मंच का 8 बूथ
पीने के पानी के लिए कुल 156 प्वाइंट
5 वाटर वेंडिंग मशीन
41 बूथ में 174 टेप
दिव्यांगों के लिए अलग से 9 बूथ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement