जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी विनोद चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी (28) की शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. संतोष गम्हरिया स्थित एक कंपनी से शुक्रवार नाइट ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था. सेंट मेरी स्कूल के पास उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे होर्डिंग के पाइप से टकरा गयी.
होर्डिंग पाइप से संतोष के गले पर गंभीर चोट आयी और जख्मी अवस्था में अधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंची बिष्टुपुर पुलिस ने उसे तत्काल टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संतोष के पास मिले परिचयपत्र से उसकी पहचान हुई और पुलिस ने परिवार के लोगों को फोन कर सूचना दी. इसके बाद टीएमएच पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की.
शनिवार को पोेस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार भुइयांडीह बर्निंग घाट पर किया गया. संतोष चौधरी के दो बच्चे है. संतोष को कॉलेज कैंपस में गोरा के नाम से सभी जानते थे. 10 दिन से ड्यूटी नहीं जाने पर मिला था नोटिस : संतोष के पिता विनोद चौधरी जमशेदपुर को-ऑपरेटिव काॅलेज में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं. उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह दस दिन से कॉलेज नहीं आ रहे हैं. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने नोटिस दिया था. नोटिस संतोष ने ही स्वीकार किया था. पूरा परिवार को-ऑपरेटिव कॉलेज कैंपस में ही रहता है. कॉलेज प्राचार्य एमआर सिन्हा ने बताया कि विनोद मूल रूप से अारा का रहने वाला है.