Advertisement
झारखंड : शहर में हवाई सेवा फिर खटाई में पड़ी
जमशेदपुर : काफी लंबे इंतजार के बाद जमशेदपुर से कोलकाता के बीच चार मार्च से शुरू होने जा रही हवाई सेवा एक बार फिर खटाई में पड़ गयी है. इस विमान सेवा को शुरू करने जा रहे एयर डेक्कन ने एक बयान में कहा है कि पांच मार्च से वे कोलकाता से कई नयी विमान […]
जमशेदपुर : काफी लंबे इंतजार के बाद जमशेदपुर से कोलकाता के बीच चार मार्च से शुरू होने जा रही हवाई सेवा एक बार फिर खटाई में पड़ गयी है.
इस विमान सेवा को शुरू करने जा रहे एयर डेक्कन ने एक बयान में कहा है कि पांच मार्च से वे कोलकाता से कई नयी विमान सेवाएं शुरू करने जा रहे हैं, लेकिन जमशेदपुर की उड़ान सेवा फिलहाल बाधित रहेगी. डीजीसीए (डायरक्टोरेट जेनरल ऑफ सिविल एविएशन) की ओर से लगायी गयी बंदिशों के कारण फिलहाल इसे स्थगित किया जा रहा है.
डीजीसीए की ओर से रनवे को लेकर कुछ बंदिशें लगायी गयी हैं, जिससे विमान सेवा की व्यावसायिक स्थिति पर असर पड़ेगा. बयान में कहा गया है कि जब शुरू में सर्वे किये गये थे तो इस तरह की बंदिशों की बात नहीं कही गयी थी, वर्तमान में जो सीमाएं बतायी गयी हैं, उसके अनुसार से हम विमान में आधे यात्री भी नहीं ले सकेंगे.
गौरतलब है कि पहले इस विमान सेवा के 28 फरवरी से शुरू होने की बात थी, लेकिन बाद में कहा गया कि इसे चार मार्च को शुरू कर दिया जायेगा, जिसके उदघाटन कार्यक्रम में उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल होने वाले थे.
की हवाई सेवा 4 मार्च से हर हाल में शुरू हो जायेगी. इसकी उड़ान सेवा शुरू होना तय है. 4 मार्च को इसका उदघाटन केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और मुख्यमंत्री रघुवर दास संयुक्त रूप से करेंगे. इसमें सांसद विद्युत वरण महतो भी इसमें हिस्सा लेंगे.
एयर डेक्कन की 18 सीटर एयरक्राफ्ट की मदद ली जायेगी, 1299 रुपये खर्च होगा जमशेदपुर से कोलकाता के लिये बहुप्रतीक्षित उड़ान चार मार्च से शुरू होगी.
फिलहाल टैक्स सहित आपको इसके लिये किराये के रूप में 1049 रुपये खर्च करने होंगे. फ़िलहाल एयरक्राफ्ट प्रतिदिन एक राउंड लगायेगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) के निर्देशानुसार एयर डेक्कन 18 सीटर एयरक्राफ्ट उड़ायेगा.
वेबसाइट के मुताबिक 951 किराया और और 98 रुपये टैक्स देने होंगे. इस तरह आपकी जेब से 1049 रुपये बतौर किराये लिये जायेंगे. यही नहीं वेबसाइट से बुकिंग कराने पर अतिरिक्त 250 रुपये वेब फीस चुकानी होगी, यानि कुल 1299 रुपये देने होंगे. एयरक्राफ्ट जमशेदपुर से दोपहर 02:10 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 03:10 बजे आपको कोलकाता पहुंचायेगा.
एक घंटे में तय होगी 233 किमी की दूरी
जमशेदपुर से कोलकाता की हवाई दूरी 233 किलोमीटर है. इस बीच क्राफ्ट-1900D के एयरक्राफ्ट में 18 सीटें होंगी, जिनमें नौ सीटें आरसीएस के तहत न्यूनतम किराये पर रिजर्व होगी. शेष सीटों का किराया कंपनी अपनी सुविधा के अनुसार तय करेगी. जमशेदपुर-कोलकाता के बीच सोमवार से शनिवार को एक-एक फ्लाइट होगी. रविवार को फ्लाइट नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement