Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव, आज जारी होगी प्रत्याशियों की सूची
मंगलवार को होगी नामांकन -पत्रों की जांच जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में सोमवार को निर्वाचन क्षेत्रवार प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन शाम छह बजे यूनियन ऑफिस में होगा. इस चुनाव में अब तक नामांकन पत्र दाखिल हो चुका है. कुल 525 सदस्यों ने चुनाव के लिए नामांकन-पत्र खरीदा था. शनिवार को नामांकन-पत्र जमा होने […]
मंगलवार को होगी नामांकन -पत्रों की जांच
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में सोमवार को निर्वाचन क्षेत्रवार प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन शाम छह बजे यूनियन ऑफिस में होगा. इस चुनाव में अब तक नामांकन पत्र दाखिल हो चुका है.
कुल 525 सदस्यों ने चुनाव के लिए नामांकन-पत्र खरीदा था. शनिवार को नामांकन-पत्र जमा होने के बाद 33 कमेटी मेंबर निर्विरोध हो चुके हैं. शेष 181 निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन कर चुके 475 उम्मीदवार बचे हुए हैं. नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सोमवार को क्षेत्रवार सूची जारी होने के बाद नामांकन-पत्रों की जांच 13 फरवरी को होगी. 21 को चुनाव और 22 फरवरी को मतगणना होनी है. इधर चुनावी सरगर्मी के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष उत्साहित है क्योंकि अब तक निर्विरोध हो चुके 33 में से 29 सदस्यों का समर्थन सत्ता पक्ष को हासिल हो चुका है. वहीं विपक्ष के पास अभी तक अध्यक्ष का उम्मीदवार कौन होगा यह तय नहीं हो पाया है. सत्ता पक्ष से कुछ नाराज चल रहे लोग पहले अपनी सीट बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement