25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में लाह व तसर का वैल्यू एडेड प्लांट खुलेगा : सीएम

एक माह में दुरुस्त होगा लिफ्ट एरिगेशन : रघुवर दास गम्हरिया : संसाधन की उपलब्धता के बावजूद देखरेख के अभाव में वर्षों से लिफ्ट एरिगेशन का बंद रहना गंभीर विषय है. एक माह के अंदर बंद पड़े लिफ्ट एरिकेशन को दुरुस्त कराकर चालू किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुगनी के पंचायत प्रतिनिधियों को यह […]

एक माह में दुरुस्त होगा लिफ्ट एरिगेशन : रघुवर दास

गम्हरिया : संसाधन की उपलब्धता के बावजूद देखरेख के अभाव में वर्षों से लिफ्ट एरिगेशन का बंद रहना गंभीर विषय है. एक माह के अंदर बंद पड़े लिफ्ट एरिकेशन को दुरुस्त कराकर चालू किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुगनी के पंचायत प्रतिनिधियों को यह आश्वासन दिया. मुखिया दुर्गा हाईबुरू व उपमुखिया दिलीप सत्पथी के नेतृत्व में सीएम को समस्याएं बतायी गयी. प्रतिनिधियों ने सीएम को बताया कि दुगनी में वर्षों पूर्व बने चार लिफ्ट एरिगेशन देखरेख के अभाव में बंद पड़ें है. इसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा जबकि पंचायत के 95 प्रतिशत लोगों की जीविका मौसमी कृषि पर आधारित है.

ओडीएफ पर ध्यान दें अधिकारी

एक दिवसीय दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की जानकारी ली. जिले को जून तक खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए खास ध्यान देने का निर्देश उपायुक्त व डीडीसी को दिया. उन्होंने कहा कि सरकार का मिशन राज्य को ओडीएफ बनाना है. श्री दास ने कहा कि युवाओं को फ्लाईएश ईटा प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि वे स्वावलंबी बन सकें. सीएम ने बताया कि महिला समिति को भी कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

आरकेएफएल प्लांट का किया भ्रमण

सीएम रघुवर दास ने भोलाडीह स्थित रामाकृष्णा फोर्जिंग कंपनी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वे कंपनी के विभिन्न विभागों में गये. यहां उत्पादन और सुरक्षा की जानकारी ली. कंपनी के कामगारों से भी मिलकर सीएम ने लगन से काम कर राज्य के विभाग में योगदान देने की बात कही. भोलाडीह स्थित आरकेफएल प्लांट का निरीक्षण करने निर्धारित समय से करीब 45 मिनट विलंब से सीएम पहुंचे थे.

चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था

सीएम की मौजूदगी को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा कड़ी थी. एसपी चंदन कुमार सिन्हा स्वयं मोरचा संभाले हुए थे. दुगनी से कोलाबीरा तक कई जगह बैरिकेटिंग कर वाहनों की जांच की जा रही थी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से बड़े व छोटे वाहनों की जांच भी की गयी.

सीसीटीवी कैमरों के हवाले अब सुरक्षा की जिम्मेवारी

सीएम रघुवर दास ने किया सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन

सरायकेला : जिले में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरों के जरिये होगी, जिसका उद्घाटन सीएम ने माउस क्लिक कर किया. दुगनी में आयोजित रामाकृष्णा फोर्जिंग कंपनी के शिलान्यास समारोह में सीएम ने सीसीटीवी कैमरे का भी उद्घाटन किया. अपराध नियंत्रण व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस के प्रयास से 38 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिनमें से 20 कैमरे केवल आदित्यपुर क्षेत्र में लगे हैं. इसके अलावा सरायकेला व कांड्रा में चार-चार, चांडिल व खरसावां में भी चार-चार एवं कोलेबिरा में दो कैमरे लगाये गये हैं. सीएम ने लैपटॉप के माउस को क्लिक कर कैमरों का उद्घाटन किया.

रंग लाया एसपी का प्रयास, तीसरी आंख से रहेगी नजर

जिला के विभिन्न चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का एसपी का प्रयास सफल हुआ. चैंबर सहित अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा सके हैं. अब जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर तीसरी आंख की निगरानी भी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें