जमशेदपुर. शहर के लोग नये रेल बजट में नयी ट्रेनों की उम्मीद कर रहे है. टाटानगर से नयी दिल्ली होते जयपुर तक नयी ट्रेन, टाटा से बक्सर भाया पटना ट्रेन, टाटा से जयनगर, टाटा से हावड़ा के बीच प्रतिदिन एक और ट्रेन की मांग इसमें शामिल है.
टाटानगर से एलेप्पी या मैसूर या फिर तिरुची तक नयी ट्रेन, टाटानगर से दरभंगा, भागलपुर, बक्सर के लिए सीधी ट्रेन सेवा, टाटानगर-दरभंगा के बीच न हो तो पुरी-जयनगर एक्सप्रेस को भाया टाटानगर चलाने, टाटानगर-दानापुर का विस्तार बक्सर तक करने, पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक करने, टाटानगर-अमृतसर जालियांवाला एक्सप्रेस और दुर्ग -दानापुर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस मे पेंट्रीकार की व्यवस्था करने की मांग शहर के लोग कर रहे है.