30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट में शहर के लिए कई घोषणाएं, प्रफुल्लित हुए लोग

राज्य के पहले महिला विवि में 2019-20 से होंगे दाखिले नेशनल मिशन डायरेक्टरेट रूसा की सीनियर कंसल्टेंट सुगंधा गुप्ता कल से झारखंड दौरे पर जमशेदपुर : झारखंड सरकार की ओर से मंगलवार को घोषित राज्य के बजट में जमशेदपुर को बड़ा तोहफा मिला है. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को राज्य के पहले महिला विश्वविद्यालय के रूप […]

राज्य के पहले महिला विवि में 2019-20 से होंगे दाखिले
नेशनल मिशन डायरेक्टरेट रूसा की सीनियर कंसल्टेंट सुगंधा गुप्ता कल से झारखंड दौरे पर
जमशेदपुर : झारखंड सरकार की ओर से मंगलवार को घोषित राज्य के बजट में जमशेदपुर को बड़ा तोहफा मिला है. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को राज्य के पहले महिला विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है. जमशेदपुर में विवि के दो अलग-अलग कैंपस होंगे. पहला जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के वर्तमान परिसर में होगा. दूसरा कैंपस सिदगोड़ा में होगा.
इसके लिए जिला प्रशासन से कॉलेज को करीब 18 एकड़ जमीन दी गयी है. कॉलेज के पास पूर्व में करीब आठ एकड़ जमीन उपलब्ध है. यूजीसी की नियमावली के विवि की स्थापना के लिए 25 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. कॉलेज ने यह शर्त पूरी कर ली है. वहीं नैक से ए ग्रेड प्राप्त कर कॉलेज पहले से ही अपनी दावेदारी पेश कर चुका है.
उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि विवि को व्यवस्थित रूप देने में दो वर्ष लगेगा. लिहाजा महिला विवि में दाखिला शैक्षणिक सत्र 2019-20 से ही हो सकेगा. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. शंभु दयाल सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को नेशनल मिशन डायरेक्टरेट रूसा की सीनियर कंसल्टेंट सुगंधा गुप्ता आ रही हैं. फरवरी में उनका दूसरा दौरा भी प्रस्तावित है.
इसमें वह जमशेदपुर का दौरा भी करेंगी. कोल्हान विवि की कुलपति डॉ. शुक्ला माहांती ने बताया कि मार्च में केंद्र की तरफ से विवि के लिए आवंटित की जाने वाली राशि की पहली किस्त प्राप्त हो सकती है. राज्य बजट में घोषणा होने के बाद कॉलेज परिसर में छात्राओं ने खुशियां मनायी.
महिला विवि पर करीब 70 करोड़ की राशि होगी खर्च
डीपीआर के अनुसार महिला विवि के नये भवन के निर्माण पर तकरीबन 70 करोड़ की राशि खर्च होगी. इसमें राज्य सरकार की ओर से छात्राओं के लिए 500 बेड के छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा प्रशासनिक भवन, खेल के मैदान, तकनीकी भवन, संपर्क मार्ग, वाइ-फाइ कैंपस सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी.
व्यापारिक संगठनों की बजट पर प्रतिक्रिया
आम आदमी के हित में बजट: इकनोमिक दृष्टि से अच्छा बजट है. इस आम बजट में आम आदमी के विकास के लिए जरूरी और अच्छे कदम उठाये गये हैं. उम्मीद है इस बजट से आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी.
अशोक भालोटिया, अध्यक्ष, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स
बजट में सबका ख्याल : राज्य सरकार द्वारा पेश किये गये बजट में सभी के हित का ख्याल रखा गया है. इस बजट से राज्य का समेकित विकास संभव है. बजट में शिक्षा,स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
इंदर अग्रवाल एसिया, अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें