जमशेदपुर : शुक्रवार देर शाम आये तेज आंधी-पानी ने गैर टिस्को क्षेत्र में चुस्त-दुरुस्त विद्युत व्यवस्था की पोल खोल दी. इससे कदमा, मानगो, जुगसलाई, बागबेड़ा समेत आधा दर्जन इलाकों की पांच लाख की आबादी प्रभावित हुई. मूसलाधार बारिश के कारण कदमा में शास्त्रीनगर मसजिद के समीप स्थित पोल टूट जागया.
इससे 11 हजार वोल्ट की मेन लाइन का तार टूट जाने से पूरे शास्त्रीनगर के 10-12 अलग-अलग ट्रांसफॉर्मरों से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. इसी तरह मानगो मून सिटी के पास स्थित विद्युत पोल भी मूसलाधार बारिश में टूट गया, जिससे 11 हजार वोल्ट कातार टूटने के कारण मेन लाइन से जुड़े 10 अलग-अलग ट्रांसफॉर्मरों से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी.
इसके अलावा सरजामदा पावर स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर का इंसुलेटर उड़ने से जुगसलाई पावर स्टेशन में 33 हजार मेन लाइन ब्रेकडाउन हो गया. इससे जुगसलाई के अलावा बागबेड़ा, हरहरगुट्ट, किताडीह और आस-पास के इलाके अंधेरे में डुब गये. रात करीब सवा नौ बजे तक यही स्थिति रही. विभागीय पदाधिकारियों ने देर रात तक फॉल्ट ढूंढ़ कर मरम्मत करने तथा जुगसलाई क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति शुरू कर देने का दावा किया. उधर, बारिश शुरू होते ही जेएसईबी से एहतियातन पावर कट कर दिया गया.
‘‘आंधी और तेज बारिश के कारण शास्त्रीनगर और मानगो में बिजली के खंभे टूट गये, इससे दोनों इलाकों में विद्युत संकट हो गया. सरजामदा पावर स्टेशन में इंसुलेटर को बदला जायेगा.
सुबोध कुमार, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.