19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब घाघीडीह जेल में सजा काटेंगे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह

प्रशासनिक आधार पर जेल अाइजी ने हजारीबाग से घाघीडीह जेल भेजने की अनुमति दी एक दर्जन कैदियों को राज्य के दूसरे जेल में स्थानांतरित करने की अनुमति जेल आइजी ने दी जमशेदपुर : हजारीबाग जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद सह राजद नेता प्रभुनाथ सिंह अब घाघीडीह सेंट्रल […]

प्रशासनिक आधार पर जेल अाइजी ने हजारीबाग से घाघीडीह जेल भेजने की अनुमति दी

एक दर्जन कैदियों को राज्य के दूसरे जेल में स्थानांतरित करने की अनुमति जेल आइजी ने दी
जमशेदपुर : हजारीबाग जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद सह राजद नेता प्रभुनाथ सिंह अब घाघीडीह सेंट्रल जेल में सजा काटेंगे. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, धनबाद के चर्चित विनोद सिंह हत्याकांड के आरोपी रामाधीर सिंह सहित एक दर्जन बंदियों को जेल आइजी ने प्रशासनिक कारणों से राज्य के दूसरे जेलों में स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान की है. 26 जनवरी के पहले प्रभुनाथ सिंह को घाघीडीह जेल भेजा जा सकता है. पिछले साल 6 दिसंबर को हजारीबाग जेल में छापामारी के दौरान राजद नेता प्रभुनाथ सिंह की कमीज की जेब में रखे 78 हजार रुपये, उनके भाई दीनानाथ सिंह के पास से 16 हजार रुपये, भतीजे रितेश सिंह व एक अन्य व्यक्ति पवन सिंह के पास से मोबाइल और सिम और रामाधीर सिंह के पास से एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया था.
विधायक अशोक सिंह की हत्या में सजा काट रहे प्रभुनाथ
राजद नेता प्रभुनाथ सिंह मशरख के विधायक अशोक सिंह की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा हुई है. प्रभुनाथ सिंह के साथ उनके भाई दीनानाथ सिंह, रितेश सिंह को भी उम्रकैद की सजा हुई है. 3 जुलाई 1995 में विधायक अशोक सिंह की गर्दनीबाग थाना अंतर्गत, स्टैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर बम मारकर हत्या कर दी गयी थी. प्रभुनाथ सिंह को हराकर अशोक सिंह मशरख से विधायक बने थे. प्रभुनाथ सिंह ने पहली बार महाराजगंज संसदीय सीट से साल 2004 में जदयू के टिकट पर चुनाव जीता. 2009 में लोकसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशी उमाशंकर सिंह ने प्रभुनाथ को 3,000 वोटों से हरा दिया था. 2012 में वे जदयू छोड़ राजद में शामिल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें