जमशेदपुर : सिदगोड़ा थानांतर्गत सिंधु रोड पर शनिवार रात बुलेट का पटाखा फोड़ने के विवाद में दो गुटों में मारपीट हो गयी. सिंधु रोड निवासी राजा ठाकुर, ऑनी और उसके दो अन्य दोस्तों से हुई मारपीट में सुखिया रोड, 10 नंबर बस्ती सुखदेव सिंह और उसके भाई कमलजीत सिंह घायल हो गये, वहीं राजा और […]
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थानांतर्गत सिंधु रोड पर शनिवार रात बुलेट का पटाखा फोड़ने के विवाद में दो गुटों में मारपीट हो गयी. सिंधु रोड निवासी राजा ठाकुर, ऑनी और उसके दो अन्य दोस्तों से हुई मारपीट में सुखिया रोड, 10 नंबर बस्ती सुखदेव सिंह और उसके भाई कमलजीत सिंह घायल हो गये, वहीं राजा और रॉनी को भी सिर में चोट लगी.
घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. सिदगोड़ा थाने में मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर राजा ठाकुर और रॉनी को हिरासत में ले लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद सिख नवजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह सोमू अपने दल बल और बस्ती की महिलाओं के साथ थाना पहुंचे और हंगामा किया. सतबीर सिंह की सिदगोड़ा थाना में पुलिसकर्मी से बहस भी हुई.
थाना में जुटे बस्तीवासी
मारपीट की सूचना मिलने के बाद सुखिया रोड के रहने वाले सिख समाज के दर्जनों लोग सिदगोड़ा थाना पर पहुंचे गिरफ्तारी की मांग को लेकर काफी हंगामा किये. सिख समाज के लोगों का कहना था कि मारने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी. लेकिन पुलिस की ओर से दो लोगों को पकड़ा गया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर समाज के लोगों ने थाना में करीब एक घंटे तक घेराव कर हंगामा किया. पुलिस के काफी समझाने के बाद मामला को शांत करा कर बस्ती के लोगों को थाना परिसर से जाने की बात कही.