11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच फीट के गड्ढे में चल रही कंपोस्टिंग साइट

जमशेदपुर : नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार मानगो अक्षेस द्वारा हरित कचरे (सब्जी बाजार से निकलने वाली सड़ी हुई सब्जी, बेकार पत्ते) के निष्पादन अौर कंपोस्ट बनाने के लिए डिमना रोड में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पहले सुमन होटल के नजदीक अौर पारडीह चौक पर सब्जी बाजार के लिए कंपोस्टिंग साइट बनाया गया है. दोनों […]

जमशेदपुर : नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार मानगो अक्षेस द्वारा हरित कचरे (सब्जी बाजार से निकलने वाली सड़ी हुई सब्जी, बेकार पत्ते) के निष्पादन अौर कंपोस्ट बनाने के लिए डिमना रोड में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पहले सुमन होटल के नजदीक अौर पारडीह चौक पर सब्जी बाजार के लिए कंपोस्टिंग साइट बनाया गया है. दोनों स्थानों में कंपोस्टिंग साइट का बोर्ड लगाया गया है अौर लगभग पांच फीट का गड्डा खोद कर उसकी चटाई से घेराबंदी की गयी है.

डिमना रोड के कंपोस्टिंग साइट में थोड़ी बेकार सब्जी डाली गयी है, जबकि पारडीह चौक स्थित कंपोस्टिंग साइट में कचरे अौर इस्तेमाल किये गये पत्तल-कटोरी डाले गये हैं. इसके अलावा कंपोस्टिंग की वहां कोई व्यवस्था नहीं है.
रोजाना 50 किलो से ज्यादा कचरा निकलता है सब्जी मार्केट से. मानगो बाजार से लेकर डिमना रोड तक रोजाना सैकड़ों सब्जी दुकानें लगती है. इन सब्जी दुकानों से रोजाना 50 किलो से ज्यादा बेकार सब्जी, पत्ते अौर सड़ी हुई सब्जियां निकलती है, लेकिन इसके निष्पादन की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण दुकानदार इसे फेंक देते हैं. मानगो अक्षेस द्वारा पारडीह चौक अौर मेडिकल कॉलेज के पूर्व बनाया गया कंपोस्टिंग साइट काफी दूर होने के कारण यहां के सब्जी विक्रेता हरित कचरे को कंपोस्टिंग साइट में डालने के लिए इतने दूर नहीं जाते हैं. मेडिकल कॉलेज से पूर्व अौर पारडीह चौक पर भी सब्जी बाजार लगती है जिसकी बेकार सब्जियों को कंपोस्टिंग साइट में डाला जाता है.
दोनों साइट है उपयोग में : विशेष पदाधिकारी
मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सब्जी बाजार की बेकार सब्जियों के लिए पारडीह अौर डिमना रोड में दो कंपोस्टिंग साइट बनाये गये हैं अौर दोनों काम कर रहे हैं. साइट में लोग बेकार सब्जी अौर कचरे डालते हैं, जिसके बाद गोबर डाला जाता है अौर कंपोस्ट तैयार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें