Advertisement
मकर संक्रांति पर प्रशासन मनायेगा पतंग उत्सव
जमशेदपुर : स्वच्छता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने अौर अभियान को तेज करने के उद्देश्य से जमशेदपुर अक्षेस इस साल मकर संक्रांति पर पतंग उत्सव मनाने को निर्णय लिया है. सार्वजनिक पतंगोत्सव मनाने की योजना की जानकारी देते हुए जमशेदपुर अक्षेस के विशेष अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अभी तक जमशेदपुर में गुजराती समाज […]
जमशेदपुर : स्वच्छता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने अौर अभियान को तेज करने के उद्देश्य से जमशेदपुर अक्षेस इस साल मकर संक्रांति पर पतंग उत्सव मनाने को निर्णय लिया है.
सार्वजनिक पतंगोत्सव मनाने की योजना की जानकारी देते हुए जमशेदपुर अक्षेस के विशेष अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अभी तक जमशेदपुर में गुजराती समाज के लोग मकर संक्रांति के दिन पतंग उत्सव मनाते हैं, लेकिन सार्वजनिक तौर से सभी जाति, धर्म व क्षेत्र के लोगों को जोड़कर पतंगोत्सव मनाकर एकता संदेश दिया जायेगा. इस अवसर पर स्वच्छता थीम पर आधारित सार्वजनिक पतंगोत्सव मनाया जायेगा
स्वच्छता संदेश मुद्रित 2000 पतंग बांटेगा अक्षेस : विशेष पदाधिकारी ने बताया कि पतंग उड़ाने के शौकीन लोगों के बीच जेएनएसी स्वच्छता संदेश वाली 2000 पतंगें वितरित करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के आधा दर्जन बड़े पतंग डीलरों से भी आग्रह किया गया है कि वे इस बार कोलकत्ता से पतंग मंगाते समय स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए पतंग मंगवायें.
प्लास्टिक की पतंगे नहीं करें प्रयोग : विशेष पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे इस वर्ष प्लास्टिक की पतंग और चाइनीज मांझा का प्रयोग नहीं करें. प्लास्टिक पर्यावरण के लिए नुकसानदेह तो है ही साथ ही स्वच्छता के लिए भी चुनौती है, इस कारण ऐसे पतंगों को उत्सव में शामिल नहीं किया जायेगा.
चार जनवरी से बांटे जायेंगे, दो रंग वाले पतंग
स्वच्छता संदेश वाले दो रंग (नीला अौर हरा) वाल पतंग जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय की ओर से मुफ्त में बांटें जायेंगे. विशेष पदाधिकारी ने बताया कि पतंग में नीला रंग सुखा कचरा का प्रतीक है, जबकि हरा रंग गिला कचरा का प्रतीक है.
कहां होगा पतंग उत्सव
मुख्य समारोह बिष्टुपुर गोपाल मैदान में होगा. हालांकि मुख्य समारोह में भीड़ ज्यादा होने के कारण साकची आम बागान, एग्रिको मैदान, टेल्को स्टेडियम, कदमा समेत शहर के दूसरे प्रमुख मैदानों में भी पतंग उत्सव मनाये जाने को लेकर होमवर्क किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement