10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम में शव के साथ तीन घंटे प्रदर्शन

जमशेदपुर. निरंजन सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एमजीएम अस्पताल में परिजन व दोस्तों ने शव के साथ घंटों प्रदर्शन किया. लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. लगभग तीन घंटे तक तक चले हंगामे से अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी. हंगामा की सूचना मिलते ही जुगसलाई […]

जमशेदपुर. निरंजन सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एमजीएम अस्पताल में परिजन व दोस्तों ने शव के साथ घंटों प्रदर्शन किया. लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. लगभग तीन घंटे तक तक चले हंगामे से अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी.

हंगामा की सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना के साथ क्यूआरटी का दस्ता एमजीएम अस्पताल पहुंचा और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. काफी देर बाद डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह एमजीएम पहुंचे और परिजन व युवकों से बात की. उन्होंने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन बार-बार हंगामा करने से पुलिस के काम में बाधा आ रही है.

अगर आपका यही रवैया रहा तो हमलोग ठीक से काम नहीं कर पायेंगे. जिन लोगों का नाम एफआइआर में दर्ज कराया गया, फरार है. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. डीएसपी के काफी देर तक समझाने और अाश्वासन देने पर आक्रोशित लोग माने और निरंजन का शव लेकर एमजीएम अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस रवाना हो गये. दरअसल, बुधवार सुबह साकची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल से लेकर जा रही थी कि निरंजन के दोस्त अचानक आ धमके और एमजीएम अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. शव ले जा रही गाड़ी को लोगों ने गेट के पास रोक लिया और हंगामा करने लगे.

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सभी युवक. निरंजन के शव को पोस्टमार्टम हाउस लेकर जाने के दौरान उसके दोस्त भी वहां पहुंच गये. पोस्टमार्टम हाउस में भी युवकों ने हंगामा किया. हालांकि पुलिस और परिवार के लोगों के समझाने के बाद सभी शांत हो गये. उसके बाद निरंजन के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टपार्टम के बाद परिवार के लोग शव लेकर जुगसलाई स्थित आवास चले आये. आक्रोशित युवकों को क्यूआरटी और एमजीएम पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें